
एक फिल्म को बनाने में कुछ साल का समय लगता हैं ताकि फिल्म के हर सीन को अच्छी तरह से फिल्माया जाए और फिल्म हिट हो। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में हैं जिन्हें बनाने काफी ज्यादा समय लगा लेकिन इनमे से एक मूवी प्रीति ज़िंटा की भी जो 11 साल में बनकर तैयार हुई। इस आर्टिकल में हम आपको प्रीति ज़िंटा की इसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके गाने लोगों को खूब पसंद आए लेकिन इस फिल्म को बनने में काफी समय लगा।

प्रीति ज़िंटा की जिस फिल्म को बनाने में 11 साल का समय लगा उस फिल्म का नाम 'दिल हैं तुम्हारा' है। इस फिल्म के प्रीति ज़िंटा के साथ एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने काम किया था साथ ही इस फिल्म में 2 हीरो जिमी शेरगिल और अर्जुन रामपाल लीड रोल में थे। वहीं इस फिल्म में रेखा ने भी मां का रोल निभाया था। इस फिल्म को बनने में 11 साल के समय इसलिए लगा क्योंकि इस फिल्म में बनाने की घोषणा साल 1991 में हुई थी और इस फिल्म में कौन-कौन काम करेगा इस बात का फैसला भी हो गया था लेकिन इसी बीच इस फिल्म को प्लानिंग बीच में रुक गई।
इसे भी पढ़ें- Kota Factory 3 आई पसंद, तो वीकेंड खत्म होने से पहले शुरू कर दें ये वेब सीरीज
इस फिल्म के कई स्टार्स को अप्रोच किया गया लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म नहीं बन पाई। वहीं इस बीच इस फिल्म के नाम बदलने की बात चली, इस फिल्म का नाम पहले ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ था लेकिन बदलाव करते करते हुए इस फिल्म का नाम ‘दिल है तुम्हारा’ कर दिया गया। वहीं नाम बदलने के बाद भी ये फिल्म नहीं बन पाई जिसके बाद फिर इस फिल्म की स्टारकास्ट बदल दी गई।

कई साल बीतने के बाद और हर बार स्टारकास्ट बदलने के बाद आखिर में इस फिल्म के लिए प्रीति जिंटा, महिमा चौधरी, जिमी शेरगिल अर्जुन रामपाल को चुना गया। वहीं इसके बाद एक बार फिर एक नई स्टारकास्ट के साथ ये फिल्म बनी। ये फिल्म साल 2002 बनी और रिलीज हुई लेकिन बड़े परदे पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई। इस फिल्म एक गाने जहां लोगों को खूब पसंद आए तो वहीं इस फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई।
इसे भी पढ़ें-इन कंटेस्टेंट्स का विवादों से रह चुका है पुराना नाता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।