
आजकल वेब सीरीज का दौर है। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आपको देखने को मिल जाएंगी। हाल ही में 'पंचायत 3', 'कोटा फैक्ट्री 3' और 'गुल्लक 4' जैसी कई वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। हर किसी को अलग-अलग तरह की वेब सीरीज पसंद आती है। किसी को क्राइम, थ्रिलर, फैमिली ड्रामा तो किसी को कॉमेडी वेब सीरीज भाती हैं। Kota Factory 3 एक ऐसी वेब सीरीज है, जो स्टुडेंट लाइफ और उसके चैलेंजेस के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज की कहानी, जीतू भैय्या और स्टुडेंट्स की बॉन्डिंग के साथ, कोटा में पढ़ रहे बच्चों की जिंदगी को काफी रियलस्टिक तरीके से दिखाती है। अगर आपने यह वेब सीरीज देखी है और आपको यह पसंद आई है, तो इस वीकेंड के खत्म होने से पहले कुछ और वेब सीरीज देखना शुरू कर दीजिए। यकीनन, आपको ये भी पसंद आएंगी।
अगर आपको कोटा फैक्टरी पसंद आई है, तो यह सीरीज भी आपके लिए ही है। इस सीरीज में प्यार है, दोस्ती है, रिश्ते है, पढ़ाई है और जिंदगी को लेकर जुनून भी है। कुछ दोस्तों की कहानी, यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की टेंशन और साथ ही प्यार-मोहब्बत की एक दिलचस्प स्टोरी, आपको इस सीरीज में देखने को मिल जाएगी। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसकी IMDb रेटिंग 9.0/10 है।
इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसमें आपको कोटा फैक्टरी वाले जीतू भैय्या भी देखने को मिल जाएंगे। इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। किस तरह कुछ इंजीनियर दोस्त अपनी नौकरी को छोड़कर, बिजनेस के सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं, इस सीरीज का ताना इसके इर्द-गिर्द ही बुना गया है।
यह वेब सीरीज पूरी तरह से स्टुडेंट लाइफ पर तो बेस्ड नहीं है। लेकिन, इसमें आपको एक मिडिल क्लास फैमिली के काफी सारे फ्लेवर देखने को मिल जाएंगे। इस हल्की-फुल्की वेब सीरीज में वो सब कुछ है, जो आपको बांध कर रख सकता है। इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है और हाल ही में इसका चौथा सीजन रिलीज हुआ है। अगर आपने यह सीरीज नहीं देखी है, तो वीकेंड खत्म होने से पहले, इसके सारे सीजन को देखना शुरू कर दीजिए। इसे आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
इसकी कहानी तीन फीमेल इंजीनियरिंग स्टुडेंट्स की लाइफ के चारो ओर घूमती है। यह सीरीज 2018 में आई थी। इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में इन स्टुडेंट्स को किस तरह के चैलेंज, प्रेशर और एक्सपिरियेंस होते हैं और उस बीच कैसे दोस्ती और प्यार की कहानियां शुरू होती है, ये सब इस सीरीज में दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- अगर पसंद आया 'पंचायत सीजन 3', तो ये 10 शो भी आ सकते हैं आपको रास
आपकी फेवरेट वेब सीरीज कौन-सी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- Best Hindi Web Series: 90 के दशक में बीता है बचपन, तो आपको यादों के गलियारे में ले जाएंगी ये वेब सीरीज
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।