प्रीति जिंटा बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। फिल्म 'दिल से' अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति जिंटा ने करोड़ों की कमाई की है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में 25 साल से ज्यादा समय तक काम किया है।
अब की बात करें तो वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वह आईपीएल के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। क्या आपने सोचा है कि एक्टिंग से दूर रहने के बाद भी अभिनेत्री कैसे हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं। आज हम आपको उनकी कमाई करने का जरिया बताने वाले हैं।
प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति
लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति लगभग 183 करोड़ है। प्रीति जिंटा एक्ट्रेस होने के साथ ही सफल बिजनेस वुमन भी हैं। ऐसे में अभिनेत्री अब भी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। बता दें कि प्रीति जिंटा पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं।
इसे भी पढ़ें-प्रीति जिंटा से लेकर काव्या मारन तक, जानें IPL टीमों की इन महिला मालकिनों की नेट वर्थ
पंजाब किंग्स से करती हैं मोटी कमाई
प्रीति जिंटाकी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स है। उनकी ब्रांड वैल्यू अच्छी होने के कारण वह हर साल अपनी इस टीम के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं। प्रीति जिंटा की टीम ने अभी तक आईपीएल का एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन उनकी टीम फिर भी उन्हें पसंद करती है। इसके अलावा, प्रीति जिंटा एक प्रोड्यूसर भी हैं। साथ ही, वह ब्रांड एंडॉर्समेंट के जरिए भी लाखों की कमाई करती हैं। उनके सोशल मीडिया पर काफी अच्छे फॉलोवर्स हैं। ऐसे में वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी अच्छी कमाई करती हैं।
इसे भी पढ़ें-इन बिग कॉन्ट्रोवर्सीज में आ चुका है प्रीति जिंटा का नाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-preity zinta instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों