Jawan Director Atlee: कुछ फिल्मों के ट्रेलर और क्रेज को देखकर ही पता चल जाता है कि वो एक सुपरहिट मूवी बनेगी। जवान फिल्म के लिए भी लोगों की दिवानगी ऐसी ही थी। रिलीज के साथ ही फिल्म ने नए-नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं।
ऐसे में लोग जवान फिल्म और शाहरुख के अलावा मूवी के डायरेक्टर की भी जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दें कि एटली फेमस इंडियन डायरेक्टर हैं और इससे पहले भी कई धूम मचाने वाली फिल्में भारतीय सिनेमा को दे चुके हैं।
जवान फिल्म ने मचाई धूम (Jawan Film)
#Jawan has made everyone crazy 😈 Just look at these scenes 😍🔥 #JawanBoxOfficepic.twitter.com/iwPb91TwXq
— Goku (@AVInFo18) September 8, 2023
जवान फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और गानों के लोगों ने बहुत प्यार दिया है। कुछ मिनटों के अंदर फिल्म से जुड़ी वीडियोज पर हजारों में व्यूज आ रहे हैं। Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो जवान फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। यह पठान से ज्यादा है। इसके साथ-साथ थिएटर्स से सामने आ रही क्लिप्स में फैंस जवान फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और झूमते नजर आ रहे हैं।
Congratulations to every #ShahRukhKhan fans out there
— 𝙍𝙤𝙣𝙞𝙩 (@highoncinema__) September 8, 2023
We have WON !
highest day 1 for all time for an actor in the history of Indian Cinema! @iamsrk ! #Jawanpic.twitter.com/csNXryAIQ8
Every Song Of Jawan has a Different Vibe, Audience loved the Film. More than Festival for SRK Fans. Kudos! @anirudhofficial 😍#JawanReview#ShahRukhKhan#Atleepic.twitter.com/CMAerXT0KU
— Fatima Khan (@afficasm) September 7, 2023
राजा रानी फिल्म (What is the collection of Raja Rani)
राजा रानी एक तमिल फिल्म है, जो एटली के डायरेक्शन में बनी थी। फिल्म में नयनतारा और आर्य ने मुख्य भूमिका निभाई थी। एटली के डायरेक्शन में बनने वाली यह पहली फिल्म थी, लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया कि राजा रानी मूवी में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई की। राजा रानी फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। (नयनतारा की नेटवर्थ)
थेरी फिल्म (Theri Movie Director)
एटली के डायरेक्शन में बनी थेरी फिल्म साल 2016 में आई थी। यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म में विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन जैसे स्टार्स थे। भारत के साथ-साथ विदेश में भी इस फिल्म को प्यार दिया गया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई की थी और यह फिल्म विजय के करियर की पहली फिल्म बनी जिसने 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बिगिल फिल्म (Is Bigil a blockbuster movie)
बिगिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई थी। इस फिल्म के कहानी और किरदारों ने लोगों का दिल जीत लिया था।
इसे भी पढ़ेंःShahrukh Khan Movie: वीर-जारा में शाहरुख खान की एक्टिंग देखकर क्यों इमोशनल हो गए थे यश चोपड़ा?
#MaheshBabu about #Jawan 💥@urstrulyMahesh@iamsrk@RedChilliesEnt@gaurikhan@Atlee_dir@teamsrkfcpic.twitter.com/gtLtmUleKd
— Team SRK Nepal (@teamsrknepal) September 8, 2023
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों