बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म जवान ने तहलका मचा रखा है। इस फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हुआ है और यह फिल्म अब तक 350 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। वहीं कहा जा रहा है कि यह फिल्म इसी रफतार से चली तो यह फिल्म विकेंड तक 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा भी नजर आ रही हैं। दर्शक दोनों को बड़े पर्दे पर जमकर पसंद कर रहे हैं।
शाहरुख खान की फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी अपोजिट एक्ट्रेस नयनतारा को भी फिल्म के ट्रेलर में देखा गया है। उनकी एक्टिंग को देखने के बाद दर्शक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने जबरदस्त किरदार निभाया है।
बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस नयनतारा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह साउथ की काफी हिट एक्ट्रेस है। नयनतारा उन फिल्मों में नजर आती हैं जो महिला किरदार पर केंद्रित हो। यह भी एक कारण है कि उनकी फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं। साउथ के बाद अब वह बॉलीवुड में भी नजर आने वाली हैं।
नयनतारा की नेटवर्थ
बेंगलुरु में जन्मी नयनतारा ने साल 2003 में मलयालम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन है। उनके करियर के इस दौर में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अभिनेत्री ने कभी हार नहीं माना। रिपोर्ट्स की माने तो वह किसी भी फिल्म को साइन के लिए करीब 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
नयनतारा ने किया पति को घर गिफ्ट
यहीं कारण है कि नयनतारा लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। उनके पास लग्जरी गाड़ियों के साथ ही प्राइवेट जेट भी है।मर्सिडीज जीएलएस 350डी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियों में अभिनेत्री को कई बार देखा गया है। नयनतारा ने हाल ही में अपने पति विग्नेश शिवान चेन्नई के पोएस गार्डन में एक आलीशान घर गिफ्ट किया है।
इसे जरूर पढ़ें:जवान मूवी की एक्ट्रेस नयनतारा के ब्लाउज डिजाइंस हैं बेहद कमाल, साड़ी के साथ करें ट्राई
फिल्मों के अलावा क्या करती हैं नयनतारा?
नयनतारा केवल अभिनय नहीं करती बल्कि बिजनेस में भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने साल 2021 में प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रेनिता राजन के साथ पार्टनरशिप में 'द लिप बाम' नाम से अपना एक स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च किया है। इसके अलावा भी अभिनेत्री कई तरीको से काफी मोटी कमाई करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ये हैं साउथ इंडिया की 5 बेस्ट फिल्में, एक्टिंग और कहानी दोनों के मामले में है जबरदस्त
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों