Housefull 5 Trailer Out: छह साल के ब्रेक के बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल-5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'हाउसफुल' के ट्रेलर में फैंस को कॉमेडी और मिस्ट्री का जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले हैं। ट्रेलर की कहानी समंदर के बीच क्रूज से शुरू होती है। चलिए जानते हैं हाउसफुल-5 के ट्रेलर में क्या है खास-
ट्रेलर में दिखा कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री
View this post on Instagram
ट्रेलर की कहानी में रंजीत डोबरियाल नाम का शख्स अपनी सारी प्रॉपर्टी जॉली नाम के शख्स को दे रहा हैं। आखिर ये कौन हैं इस पहचान के साथ क्रूज पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की एंट्री होती है। इसके बाद जॉली को लेकर तीनों के बीच खींचातानी होती है। मगर कहानी उस दौरान पूरी घूम जाती है, जब रंजीत की मौत हो जाती है। इसके बाद क्रूज पर फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और संजय दत्त की एंट्री भी होती है।ट्रेलर में आगे जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ का फेमस डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या? का भी इस फिल्म में इस्तेमाल किया है।
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर हो रही ये बातें
Housefull 5 trailer is really good man😭🔥 Akshay Kumar back in his territory - Comedy. It's a mix first 4 parts of Housefull as well. It's gonna be a hilarious ride can't wait to watch it in theatre and Jacqueline,Nargis and Sonam🥵🔥#Housefull5 #Housefull5trailer #AkshayKumar pic.twitter.com/KmiTJrzYfo
— c. (@Starr_Kidddd) May 27, 2025
हाउसफुल-5 ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के तमाम कमेंट से भर गया है।एक्स पर स्टार किड्स ने हाउसफुल-5 ट्रेलर पर लिखा कि, "हाउसफुल 5 का ट्रेलर वाकई बहुत बढ़िया है यार। अक्षय कुमार फिर से कॉमेडी के अपने फील्ड में वापस आ गए हैं। हाउसफुल-5 के पिछले सभी सीजन का मिश्रण है। यह एक मजेदार सफर होने वाला है, इसे थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार है और जैकलीन, नरगिस और सोनम भी इसमें होंगी" वहीं ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर्स ने कमेंट किया कि "पव्वा मांग रही है लाल परी" दूसरे ने लिखा कि "कॉमेडी किंग इज बैक"
फिल्म की कास्ट में नजर आएं ये सितारे
View this post on Instagram
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 में इ बार एक-दो या तीन नहीं बल्कि कई सुपरस्टार नजर आने वाले हैं। इसमें पुराने कलाकार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर, जॉनी लीवर और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार अपनी एक्टिंग का जादू दिखाते हुए नजर आएंगे।
ट्रेलर लॉन्च पर साजिद नाडियाडवाल ने कही ये बात
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के क्लाइमेक्स के बारे में बात करते हुए, साजिद ने कहा, "मैं पिछले 30 सालों से हाउसफुल 5 की कहानी और दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के बारे में सोच रहा था," नाडियाडवाला ने कहा। “मैं हमेशा एक थ्रिलर बनाना चाहता था, और यह विचार आखिरकार 3-4 साल पहले मेरे दिमाग में आया, ठीक उसी समय जब मैंने हाउसफुल 4 लिखना समाप्त किया । मैंने कहानी और पटकथा खुद लिखी है, और यह वास्तव में एक सपना सच होने जैसा है। इस फिल्म को जो खास बनाता है वह यह है कि अलग-अलग शो में सभी अलग-अलग हत्यारे और चरमोत्कर्ष होंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Imdb, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों