जैकलीन फर्नांडिस एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। सुपर हिट फिल्में जैसे 'किक', 'रॉय', 'जुड़वां 2', 'रेस 3' में जैकलीन ने शानदार एक्टिंग की है। दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जैकलीन ने कैसे अपने करियर की शुरुआत की थी और कैसे वह टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बनीं? चलिए इन सभी सवालों के जवाब आपको देते हैं।
फिल्म 'अलादीन' से जैकलीन फर्नांडिस ने की थी शुरुआत
View this post on Instagram
अलादीन की मेकिंग में लगभग चार साल का लंबा समय लगा था। यह फिल्म ख्वाहिश नगर में रहने वाले अलादीन (रितेश देशमुख) नाम के लड़के की कहानी थी। इस लड़के के नाम के कारण स्कूल से कॉलेज तक क्लासमेट्स चिढ़ाते थे। चमत्कार तो तब होता है जब अलादीन के साथ पढ़ने वाली जैस्मिन जिसका किरदार जैकलीन फर्नांडिस ने निभाया है। वह अलादीन के जन्मदिन पर एक लैंप उपहार में देती है, जिसे रगड़ने पर जिन्न उसके सामने आ जाता है और उसे अलादीन की तीन ख्वाहिश पूरी करनी होती है।
View this post on Instagram
इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस का रोल लोगों को बहुत पसंद आया था। भले ही इस फिल्म ने बहुत अधिक कमाई नहीं की थी लेकिन इससे जैकलीन के करियर की शुरुआत बॉलीवुड में हुई थी।
डेब्यू से जुड़ी बातचीत पर एक मीडिया इंटरव्यू में यह बात भी सामने आई थी कि 'लंदन ड्रीम्स' के साथ जैकलीन अपने बॉलीवुड सपनों की शुरुआत करने वाली थी। लेकिन, क्योंकि यह फिल्म खत्म होने में काफी समय लग गया, इसलिए उन्होंने 'अलादीन' से अपनी शुरुआत करने का फैसला किया था।इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के बारे में ये फैक्ट्स नहीं जानते होंगे आप
जैकलीन फर्नांडिस को घुड़सवारी करना है पसंद
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडिस अक्सर घुड़सवारी करते हुए वीडियोज और फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। सिर्फ यही नहीं, जैकलीन फर्नांडिस एनिमल लवर भी हैं।(इन बॉलीवुड और TV सेलेब्स ने सगाई तो की, पर नहीं कर पाए शादी )
View this post on Instagram
कुछ समय पहले ही जॉन अब्राहम और जैकलीन ने एक साथ डॉग्स के साथ फोटोज शेयर की थी। आपको बता दें कि जैकलीन jf.yolofoundation से भी जुड़ी हैं।इसे भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की वो अंडररेटेड अभिनेत्रियां जिनके टैलेंट को नहीं मिली ज्यादा पहचान
जैकलीन फर्नांडिस को किताबें पढ़ने का है शौक
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडिस को किताबें पढ़ने बहुत पसंद है। वह अपनी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा जैकलीन एक्सरसाइज और योगा करते हुए कई पोस्ट शेयर करती हैं।
आपको जैकलीन फर्नांडिस की लाइफ के बारे में यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों