Teachers Day 2023 Movies: टीचर और स्टूडेंट्स के खास रिश्ते को दिखाती हैं ये फिल्में

Movies to Watch on Teachers Day 2023: टीचर और एक स्टूडेंट के रिश्ते पर बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्में बनी हैं। टीचर्स डे का सेलिब्रेशन आप इन फिल्मों को देख कर सकते हैं।

 
movies for teachers day

Movies to Watch on Teachers Day 2023: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। बॉलीवुड में शिक्षा और टीचर्स के रिश्ते को दर्शाती कई फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों में दिखाया गया है कि कैसे एक टीचर, बच्चों की जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है। आइए देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें आप टीचर्स डे पर देख सकते हैं।

टीचर्स डे पर देखें तारे जमीन पर फिल्म (Taare Zameen Par)

तारे जमीन पर फिल्म साल 2007 में आई थी। इस फिल्म में 8 साल के बच्चे की कहानी दिखाई गई, जिसे खुद का अपना परिवार समझ नहीं पाता है। बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान इशान को आमिर खान टीचर के रूप में मिलते हैं। डिस्लेक्सिया से पीड़ित इशान का आत्मविश्वास उसके टीचर की वजह से ही वापस आता है।

हिचकी (Hichki)

हिचकी फिल्म में नैना माथुर की कहानी दिखाई गई है, जो पेशे से शिक्षक हैं, लेकिन हिचकी की समस्या के चलते उसे नौकरी मिलने में परेशानी आती है। इस फिल्म में टीचर का किरदार रानी मुखर्जी ने बखूबी निभाई है। शुरुआत में उन्हें बच्चों के साथ बोंड बनाने में परेशानी आती है, लेकिन एक समय के बाद बच्चों की वो फेवरेट बन जाती हैं।

3 इडियट्स (3 Idiots)

3 इडियट्स फिल्म बहुत अलग थी, यही कारण है कि आज भी लोग इस फिल्म को बहुत पसंद करते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, टीचर्स भी बच्चों से बहुत कुछ सीखते हैं। इस फिल्म में आमिर खान ने स्टूडेंट का किरदार निभाया है, जो आगे चलकर खुद बच्चों के लिए एक स्कूल बनाते हैं।

पाठशाला (paathshaala)

पाठशाला फिल्म में इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर बात करती है। कॉम्पीटिशन और मनी-मेकिंग आइडियोलॉजी का प्रभाव बच्चों के भविष्य पर किस तरह से पड़ता है, यह इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने टीचर का किरदार निभाया है।

इसे भी पढ़ेंःयह थी विदेश में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म, जानिए किन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया था काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP