Dhoom 4 Update: रणबीर कपूर का धूम 4 में दिखेगा नया अंदाज, अप्रैल 2026 से शुरू होगी शूटिंग...जानें कब रिलीज हो सकती है फिल्म

Ranbir Kapoor New Avatar in Dhoom 4: सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'धूम' के पार्ट 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म की शूटिंग, लीड रोल और रिलीज को लेकर भी कई अपडेट सामने आए हैं। आइए जानें, धूम 4 में लीड एक्टर कौन होगा? धूम 4 कब रिलीज होगी?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-03, 14:28 IST
Ranbir Kapoor New Avatar in Dhoom 4

Dhoom 4 Update: सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'धूम' के पार्ट 4 को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर की इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, शूटिंग और रिलीज को लेकर भी एक बड़ा अपडेट आया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रणबीर कपूर धूम 4 में लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मेकर्स जल्दी ही इसका आधिकारिक ऐलान करने वाले हैं।

‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट पर शुरू हुआ काम

Work on the script of 'Dhoom 4' has begun

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और रैत्दर श्रीधर राघवन फिलहाल धूम 4 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। खबरों की मानें, तो स्टोरी और स्क्रीनप्ले के डेवलपमेंट में आदित्य चोपड़ा और राइटर श्रीधर राघवन साथ में काम कर रहे हैं। फिलहाल स्टोरी ड्राफ्ट पर काम जारी है। श्रीधर राघवन को पठान, वॉर और टाइगर 3 जैसी हिट वाईआरएफ फिल्में लिखने के लिए जाना जाता है।

धूम 4 में रणबीर कपूर का करैक्टर

रणबीर कपूर के किरदार को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, कैरेक्टर रणबीर कपूर के औरा और पर्सनैलिटी के हिसाब से बिल्ड किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म धूम 4 YRF स्पाय यूनिवर्स के अलग-अलग ग्लोबल एक्शन स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है।

'धूम 4' का डायरेक्टर कौन?

इस हिट एक्शन सीरीज को अयान मुखर्जी निर्देशित करने वाले हैं। अयान मुखर्जी 'वॉर 2' को लेकर फिलहाल लाइमलाइट लूट रहे हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि यशराज फिल्म्स की टीम फिलहाल अयान मुखर्जी से बातचीत कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सबकुछ फाइनल हो चुका है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग अप्रैल 2026 में शुरू की जाएगी। वहीं, फिल्म को साल 2027 में रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है।

'धूम 4' से पहले रणबीर कपूर का बिजी शेड्यूल

Ranbir Kapoor's busy schedule before Dhoom 4

फिलहाल रणबीर कपूर के पास एक पैक लाइनअप है। फिलहाल एक्टर लव एंड वॉर पर काम कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्में विक्की कौशल और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके बाद, रणबीर रामायण के पार्ट 2 की शूटिंग कर सकते हैं। इसके बाद, ही रणबीर धूम 4 पर काम कर पाएंगे।

यह भी देखें-Housefull 5 Trailer Out: सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर हो रही हैं ऐसी बातें, जानिए इस बार की कहानी में आखिर है क्या?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP