herzindagi
image

Housefull 5 Trailer Out: सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर हो रही हैं ऐसी बातें, जानिए इस बार की कहानी में आखिर है क्या?

Housefull 5 Trailer: केसरी चैप्टर-2 के बाद अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें जबरदस्त कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलने वाला है।
Editorial
Updated:- 2025-05-27, 15:18 IST

Housefull 5 Trailer Out: छह साल के ब्रेक के बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल-5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'हाउसफुल' के ट्रेलर में फैंस को कॉमेडी और मिस्ट्री का जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले हैं। ट्रेलर की कहानी समंदर के बीच क्रूज से शुरू होती है। चलिए जानते हैं हाउसफुल-5 के ट्रेलर में क्या है खास-

ट्रेलर में दिखा कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) 

ट्रेलर की कहानी में रंजीत डोबरियाल नाम का शख्स अपनी सारी प्रॉपर्टी जॉली नाम के शख्स को दे रहा हैं। आखिर ये कौन हैं इस पहचान के साथ क्रूज पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की एंट्री होती है। इसके बाद जॉली को लेकर तीनों के बीच खींचातानी होती है। मगर कहानी उस दौरान पूरी घूम जाती है, जब रंजीत की मौत हो जाती है। इसके बाद क्रूज पर फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और संजय दत्त की एंट्री भी होती है। ट्रेलर में आगे जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ का फेमस डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या? का भी इस फिल्म में इस्तेमाल किया है।

इसे भी पढ़ें-Akshay Kumar Movies 2025: इन 5 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे खिलाड़ी कुमार, दूसरी वाली का है फैंस को बेसब्री से इंतजार

सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर हो रही ये बातें

यह विडियो भी देखें

हाउसफुल-5 ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के तमाम कमेंट से भर गया है। एक्स पर स्टार किड्स ने हाउसफुल-5 ट्रेलर पर लिखा कि, "हाउसफुल 5 का ट्रेलर वाकई बहुत बढ़िया है यार। अक्षय कुमार फिर से कॉमेडी के अपने फील्ड में वापस आ गए हैं। हाउसफुल-5 के पिछले सभी सीजन का मिश्रण है। यह एक मजेदार सफर होने वाला है, इसे थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार है और जैकलीन, नरगिस और सोनम भी इसमें होंगी" वहीं ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर्स ने कमेंट किया कि "पव्वा मांग रही है लाल परी" दूसरे ने लिखा कि "कॉमेडी किंग इज बैक"

फिल्म की कास्ट में नजर आएं ये सितारे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 में इ बार एक-दो या तीन नहीं बल्कि कई सुपरस्टार नजर आने वाले हैं। इसमें पुराने कलाकार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर, जॉनी लीवर और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार अपनी एक्टिंग का जादू दिखाते हुए नजर आएंगे।

ट्रेलर लॉन्च पर साजिद नाडियाडवाल ने कही ये बात

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के क्लाइमेक्स के बारे में बात करते हुए, साजिद ने कहा, "मैं पिछले 30 सालों से हाउसफुल 5 की कहानी और दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के बारे में सोच रहा था," नाडियाडवाला ने कहा। “मैं हमेशा एक थ्रिलर बनाना चाहता था, और यह विचार आखिरकार 3-4 साल पहले मेरे दिमाग में आया, ठीक उसी समय जब मैंने हाउसफुल 4 लिखना समाप्त किया । मैंने कहानी और पटकथा खुद लिखी है, और यह वास्तव में एक सपना सच होने जैसा है। इस फिल्म को जो खास बनाता है वह यह है कि अलग-अलग शो में सभी अलग-अलग हत्यारे और चरमोत्कर्ष होंगे।

इसे भी पढ़ें- Housefull 5 Teaser: क्रूज पर जबरदस्त कॉमेडी और हंगामा...लेकिन साथ में किलर का ट्विस्ट! फिल्म में कई नई चेहरों की एंट्री, क्या बना पाएगी इसे पैसा वसूल?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Imdb, instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।