19 सितंबर यानी इस फ्राइडे सिनेमा हॉल में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई, जो आपका ये वीकेंड खास बना सकती हैं। जी हां, इन फिल्मों में अक्षय कुमार की जौली एलएलबी 3, अनुराग कश्यप की निशांची, सीएम योगी की बायोपिक अजेय आदि नाम शामिल हैं। इससे अलग भी और नाम हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं। ऐसे में जानते हैं आप इस वीकेंड कौन-सी फिल्में देख सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
अगर आपका हिंदी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म देखने का मन है तो जॉली एलएलबी 3 से अच्छा ऑप्शन कुछ नहीं हो सकता है। बता दें कि इसका निर्देशक सुभाष कपूर द्वारा किया गया है। हालांकि, इससे पहले जॉली एलएलबी वन और टू भी आई थी, जो लोगों को काफी पसंद आई थी।
ऐसे में ये फिल्म भी जॉली एलएलबी श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई है। जी हां, ये जॉली एलएलबी 2 की ही सीक्वल है। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
निशांची एक भारतीय हिंदी क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में 2 जुड़वां भाई दिखाए गए हैं, जो अपराध और अपराधबोध की जंग लड़ते हैं। फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे भी हैं, जिनके दो रोल हैं। बता दें कि साल 2006 में कानपुर सेट की कहानी दर्शाई गई है, जहां बबलू और डबलू, जो कि जुड़वां हैं, जिनके लिए छोटे-मोटे अपराध करना आम बात है, लेकिन एक बैंक लॉटरी स्कैम में जब वे फस जाते हैं तो जिंदगी एक बड़ा मोड़ लेती है।
इसे भी पढ़ें - एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर 2025 की ये टॉप 5 हिंदी डब साउथ फिल्में वीकेंड पर देखने के लिए हैं बेस्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के विकास के लिए न जाने कौन कौन-सी योजनाएं बना चुके हैं और बना रहे हैं। लेकिन उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में शायद ही किसी को पता है। ऐसे में उनके जीवन पर एक मूवी बनाई गई है, जिसका नाम है अजेय।
ये एक बायोपिक फिल्म है। यह मूवी न केवल उनके बचपन से जुड़ी है बल्कि मुख्यमंत्री की सीट तक पहुंचने के सफर को भी दर्शाती है। इस फिल्म में मुख्य किरदार अनंत जोशी हैं, जिसने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है। वहीं, इस फिल्म में परेश रावल के साथ-साथ दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह आदि भी नजर आने वाले हैं।
तमिल भाषा में आने वाली फिल्म शक्ति थिरुमगन नव-राजनीतिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को अरुण प्रभु ने निर्देशित किया है। वहीं इस मूवी में विजय एंटनी के अलावा तृप्ति रवींद्र, सुनील कृपलानी, वागई चंद्रशेखर, मास्टर केशव और सेल मुरुगन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ऐसे में अगर आपको तमिल समझ आती है तो ये फिल्म इस वीकेंड के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।