herzindagi
bollywood movies you can watch on last weekend

साल के आखिरी वीकेंड पर देखें ये खास फिल्में, पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा

साल के आखिरी वीकेंड पर अगर आपका कुछ खास प्लान नहीं है, तो इन खूबसूरत मूवीज को परिवार और दोस्तों के साथ देखकर आप अपने वीकेंड को खास बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-29, 16:34 IST

यूं तो रोज कैलेंडर में तारीख बदलती है, लेकिन एक तारीख ऐसी भी आती हैं, जब पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है। जी हां, नया साल बस आने ही वाला है। 2024 की शुरुआत होने वाली हैं और 2023 हमसे विदा लेने वाला है। अक्सर साल के आखिरी दिन या आखिरी वीकेंड पर लोग घूमना-फिरना और पार्टी करना पसंद करते हैं। लेकिन कई लोग घर में अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। साल के आखिरी वीकेंड पर अगर आपका कुछ खास प्लान नहीं है, तो इन खूबसूरत मूवीज को परिवार और दोस्तों के साथ देखकर आप अपने वीकेंड को खास बना सकती हैं। यहां हम आपको कुछ बेहद ही खास मूवीज के बारे में बता रहे हैं,जो प्यार, इमोशन्स, दोस्ती और फैमिली वैल्यूज से भरी हुई हैं। इन फिल्मों को देखकर आप साल के आखिरी वीकेंड को खास बना सकती हैं। साथ ही, कुछ पुरानी यादों को भी ताजा कर सकती हैं।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)

ddlj for weekend watch

साल के आखिरी वीकेंड पर शाहरुख-काजोल के रोमांस को देखने से अच्छा भला क्या हो सकता है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 90 के दशक की एक ऐसी फिल्म है, जिसे रिलीज हुए भले ही सालों हो चुके हों, लेकिन फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट मूवी लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में बहुत कुछ ऐसा है, जो आपको यादों के गलियारों में ले जा सकता है। साथ ही, अगर आप शाहरुख के फैन है, तो यह आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस हो सकती है।

हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Kaun)

hum aapke hai kaun for weekend watch

सलमान खान आजकल भले ही एक्शन फिल्मों में नजर आ रहे हैं, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने प्रेम बनकर न जाने कितनी लड़कियों का दिल चुराया था। 'हम आपके हैं कौन' फिल्म में सलमान का अंदाज कुछ ऐसा ही था। फिल्म में सलमान-माधुरी का रोमांस, फैमिली वैल्यू, शादी-बारात और इसके गाने, मतलब बहुत कुछ ऐसा है, जो आपको बांध कर रखेगा और परिवार के साथ जब आप हाथों में स्नैक्स लेकर इस फिल्म को एज्वॉय करने बैठेंगे, तो वक्त का पता नहीं चलेगा।

यह विडियो भी देखें

ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

yjhd for weekend watch

जिंदगी को जी भर कर जीना, प्यार की कद्र करना और दोस्ती के रिश्ते की खासियत, इस फिल्म में भी बहुत कुछ खास है। रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री भी परदे पर बहुत खूबसूरत लगती है। फिल्म के डायलॉग्स, गाने और वाइब काफी खास है। इस फिल्म को दोस्तों के साथ देखना बहुत खास रहेगा।

यह भी पढ़ें- कभी खुशी कभी गम: क्यों फिल्म की कास्टिंग के लिए दो बार अमिताभ बच्चन के घर गए थे करण जौहर?

कभी खुशी कभी गम (K3G)

kg for weekend watch

करण जौहर की यह फिल्म भी वीकेंड वॉच के लिए परफेक्ट है। फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। फिल्म की कहानी भले ही आज के वक्त में थोड़ी सी पुरानी लग सकती है, लेकिन फिर भी यह फिल्म आपको बांध कर रखने के लिए काफी है। परिवार के रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी इस फिल्म में प्यार, रोमांस, इमोशन्स सब कुछ है।

यह भी पढ़ें- 'DDLJ' की शूटिंग के बीच क्यों हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे शाहरुख खान?

 

 

साल के आखिरी वीकेंड पर आप इन फिल्मों को देख सकती हैं। आपको इनमें से कौन सी फिल्म पसंद है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।