परदे पर हंसते-मुस्कुराते, अपना किरदार निभाते अभिनेताओं को कई बार इसके लिए अपने गम को छिपाना पड़ता है। अपनी जिंदगी में चल रही मुश्किलों पर अभिनय का परदा डालकर, ऑडियन्स को एंटरटेन करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही शाहरुख खान ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के दौरान किया था। बेशक यह फिल्म शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट में से एक है। शाहरुख-काजोल की यह फिल्म बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में से एक है। फिल्म को ढ़ेर सारा प्यार और सराहना मिली थी। खासकर शाहरुख और काजोल की जोड़ी पर तो फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था।
इस फिल्म के यूं तो सभी गाने एक से बढ़कर एक हिट हुए थे लेकिन खासकर, 'DDLJ'के गाने तुझे देखा तो ये जाना सनम... को ऑडियन्स ने भरपूर पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने की शूटिंग के बीच असल में शाहरुख हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े इस वाकये का जिक्र किया था। शाहरुख खान ने बताया था कि जिस वक्त वह स्विट्जरलैंड में 'DDLJ' के गाने तुझे देखा तो ये जाना सनम...की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त असल में उनकी बहन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं। शाहरुख ने इस इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए यह वक्त काफी मुश्किल था। एक तरफ फिल्म की शूटिंग चल रही थी और इसी बीच खबर आई कि उनकी बहन की हालत ठीक नहीं है। वह अपनी बहन को इलाज के लिए स्विट्जलैंड ले गए थे ताकि उनका सही से इलाज करवा सकें। डॉक्टर्स ने भी एक वक्त पर उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन शाहरुख ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी बहन के लिए हर मुमकिन कोशिश की।
यह भी पढ़ें- सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में हुई इन गलतियों को क्या पकड़ पाए आप?
दरअसल, शाहरुख खान की बहन शहनाज को उनके पिता के इंतकाल का गहरा सदमा लगा था। उसके कुछ वक्त बाद ही उनकी मां की भी मौत हो गई थी। जिसके चलते शहनाज टूट गई थीं। पिता की मौत की खबर सुनकर शाहरुख की बहन न तो रोईं और न ही उन्होंने कोई रिएक्शन दिया। बस वह एकदम चुप हो गई। यह सदमा उनके लिए काफी गहरा था।
यह विडियो भी देखें
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रिव्यू रिलीज किया गया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार परदे पर बाल्ड लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सभी को काफी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जवान में कौन सा स्टार ले रहा है कितनी फीस?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।