संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म एनिमल में मुख्य किरदार में नजर आने वाले कलाकार बॉबी देओल,रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी की जबरदस्त एक्टिंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद बॉबी देओल साउथ इंडियन फिल्म कंगुवा में निगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि साउथ की फिल्में इन दिनों लार्जर दैन लाइफ बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' काफी समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फर्स्ट लुक आने के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस फिल्म की रिलीज डेट और इससे जुड़ी खास बातें।
View this post on Instagram
सूर्या सिंघम स्टारर फिल्म 'कंगुवा' की झलक के साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ गई है। सूर्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म कंगुवा की रिलीज डेट बताते हुए लिखा कि "डियर ऑल, 10 अक्टूबर, 2024 को'कंगुवा' आ रही है।"
इसे भी पढ़ें- कौन हैं Mirzapur 3 में सलोनी त्यागी का किरदार निभाने वाली नेहा सरगम?
स्टूडियो ग्रीन और सूर्या शिवकुमार की मच अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' में सूर्या शक्तिशाली योद्धा और बॉबी देओल को खलनायक यानी नेगेटिव रोल में दिखाया गया है। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ से ज्यादा है। यह फिल्म दो अलग-अलग समय पहला प्री हिस्टोरिक एरा और दूसरा आज के समय की कहानी के बारे में बताती है। बता दें कि बॉबी देओल इस फिल्म के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के साथ दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम , जगपति बाबू , योगी बाबू , रेडिन किंग्सले , कोवई सरला , आनंद राज , रवि राघवेंद्र ,केएस रविकुमार और बीएस अविनाश जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
दशहरा पर्व के मौके पर आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, 'जिगरा' के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को चेंज कर 11 अक्टूबर कर दिया है। वहीं 10 अक्टूबर को सूर्या स्टारर फिल्म 'कंगुवा' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों में कौन बाजी मारती है। फिल्म‘कंगुवा’ को शिवा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म की बड़ी फिल्म में से एक है।
इसे भी पढ़ें- जब Vicky Kaushal की फैन ने जताई थी उन्हें छूने की ख्वाहिश, Katrina Kaif ने दिया था यह रिएक्शन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।