बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के नेगेटिव रोल को दर्शक और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बात चाहे वेब सीरीज आश्रम में निराला बाबा के किरदार की हो या 'एनिमल' में अबरार हक की, दर्शक और फैंस ने बॉबी देओल के इन दोनों रोल को बहुत पसंद किया है। 'आश्रम', 'लव हॉस्टल' और 'एनिमल' के बाद अब बॉबी देओल इन फिल्मों में एक बार फिर विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा बॉबी देओल ने साउथ सिनेमा में भी डेब्यू कर लिया है, बता दें कि बॉबी देओल 'Kanguva' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। तो चलिए विलेन ऑफ द ईयर बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानते हैं, जिसमें वो विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
खबर आ रही है कि फिल्म मेकर प्रियदर्शन ने बॉबी देओल को अपनी फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने के लिए संपर्क किया है। फिल्म मेकर प्रियदर्शन की इस थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान एक नेत्रहीन शख्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं बॉबी देओल भी फिल्म में सैफ के साथ काम को लेकर उत्साहित हैं।
बॉबी देओल के लिए साल 2023 बहुत खास था, फिल्म 'एनिमल' में 15 मिनट की स्क्रीन टाइम से ही एक्टर ने खूब तारीफें बटोरी है। भले ही फिल्म की कहानी रणबीर कपूर पर आधारित थी, लेकिन बॉबी देओल ने कम समय में भी दर्शकों के बीच अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रहे। फिल्म में अपनी एक्टिंग से बॉबी ने ऐसी छाप छोड़ी है, जो दर्शक का दिल जीतने में कामयाब रहा ही साथ ही, फिल्म मेकर्स के नजर में भी बॉबी आ चुके हैं। तभी तो बॉबी को एक के बाद एक फिल्में ऑफर हो रही है। बता दें कि बॉबी देओल ने साउथ इंडिया में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। बॉबी देओल सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित 'कंगुवा' में नजर आने वाले हैं। साउथ इंडियन सिनेमा में यहबॉबी देओल की पहली फिल्म है।
इसे भी पढ़ें: बॉबी देओल के इस फैसले ने कर दिया था उनका करियर बर्बाद
'एनिमल' में अबरार की भूमिका के बाद अब बॉबी देओल आलिया भट्टऔर शारवरी वाघ के साथ YRF के Spy यूनिवर्स में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में बॉबी विलेन का रोल प्ले करेंगे, जो बॉबी देओल के करियर के लिए अच्छा मोड़ है। यह फिल्म 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान', 'टाइगर 3' और 'वॉर 2' के बाद बेहद आकर्षक YRF के Spy यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी।
इसे भी पढ़ें: जब इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था बॉबी देओल को काम, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।