फिल्म 'वेद' से लेकर 'तेरे नाल लव हो गया' तक, जेनेलिया डिसूजा की ये फिल्में हैं बेहद शानदार

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने हिंदी और तमिल फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'बोम्मारिलू' के लिए उन्हें साल 2006 में उन्हें पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। चलिए आपको उनकी शानदार फिल्में बताते हैं।

list of best films of genelia d souza
list of best films of genelia d souza

जेनेलिया डिसूजा इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्हें दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। फिल्म 'वेद' से लेकर 'तेरे नाल लव हो गया' तक, जेनेलिया डिसूजा ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। चलिए आज हम आपको उनकी कुछ खास फिल्मों के बारे में बताते हैं।

1)'तेरे नाल लव हो गया'

films of genelia d souza

फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' की कहानी है बेहद खास और रोमांस से भरी हुई है। फिल्म में मिनी का किरदार जेनेलिया डिसूजा ने निभाया है। वहीं, मिनी की मुलाकात होती है वीरेन (रितेश देशमुख) से जो मिनी के डैडी की कंपनी में ही नौकरी करता है। मिनी अपनी शादी के दिन किडनैपिंग का प्लान बनाती है। इस फिल्म में आगे की कहानी बेहद खास और दिलचस्प है। आपने यह मूवी अगर अभी तक नहीं देखी तो यह मूवी जरूर देखें क्योंकि इसमें जेनेलिया डिसूजा की एक्टिंग बेहतरीन है और फिल्म के जरिए उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग उभर कर सामने आई है।

2)'वेद'

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की मराठी फिल्म 'वेड' ने साल 2022 में सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है। 'वेड' के डायरेक्‍टर खुद रितेश देशमुख हैं। इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर उन्होंने डेब्यू किया है। 'वेड' असल में तमिल फिल्‍म 'मजिली' की रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं।इसे भी पढ़ें- असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें

3)'फोर्स'

फिल्म 'फोर्स' साल 2011 में रिलीज हुई थी और यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम, एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और एक्टर विद्युत जामवाल है। यह तमिल फिल्म 'काखा काखा' की रीमेक है। इस फिल्म में एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूजा यानी माया जॉन अब्राहम (यशवर्धन) की लाइफ में आ जाती है। दोनों को प्यार हो जाता है, यशवर्धन जो इस टीम का हेड है उसकी कमजोरी माया बन जाती है, इसी कमजोरी का फायदा उठाता है ड्रग की दुनिया का मास्टरमाइंड विष्णु (विद्युत जामवाल)। लोगों को एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की इस फिल्म में एक्टिंग बहुत अच्छी लगी थी।

4)'चांस पे डांस'

'चांस पे डांस' फिल्म में समीर बेही (शाहिद कपूर) बॉलीवुड का सपना लेकर मुंबई आता है और एक कूरियर बॉय का काम करता है लेकिन उसे कई तरह के संघर्ष करने पड़ते हैं और उसे हर तरफ असफलतायें ही मिलती हैं। बाद में उसे एक फिल्म में मौका मिलता है जहां उसकी दोस्ती टीना (जेनेलिया डिसूजा) कोरियोग्राफर से होती है। इस फिल्म में जेनेलिया डीसूजा ने बेहद शानदार एक्टिंग की है।

आपने अगर जेनेलिया डीसूजा की ये फिल्में नहीं देखी हैं तो आपको जरूर देखनी चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP