'Jolly LLB 3' से लेकर 'Welcome 3' तक, जल्द ही आने वाली हैं अक्षय कुमार की ये 3 फिल्में, जानें रिलीज डेट और मूवीज के बारे में कुछ बातें

अगर आप भी अक्षय कुमार की बहुत बड़ी फैन है या उनकी हर मूवी का इंतजार करती है, तो आज हम आपको अक्षय कुमार की कुछ ऐसी मूवी के बारे में बताएंगे, जो कुछ ही समय में रिलीज होने वाली है।
image
image

अक्षय कुमार अपनी धमाकेदार एक्टिंग से हमेशा फैंस का दिल जीत लेते हैं। यही कारण है कि अधिकतर लोगों को उनकी मूवी का बेसब्री से इंतजार रहता है। अगर आप भी अक्षय कुमार की बहुत बड़ी फैन है या उनकी हर मूवी का इंतजार करती है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको अक्षय कुमार की कुछ ऐसी मूवी के बारे में बताएंगे, जो कुछ ही समय में रिलीज होने वाली है।

'जॉली एलएलबी 3'

अक्षय कुमार की हाल ही रिलीज हुई हाउसफुल 5 ने अधिकतर महिलाओं का दिल जीत लिया है। इस फिल्म के बाद अब लोगों को उनकी दूसरी फिल्मों का इंतजार हो रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' भी इस साल 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर अभी से कुछ महिलाएं एक्साइटेड हो रही है। आप अक्षय कुमार की फिल्म की एडवांस में बुकिंग भी करवा सकती हैं।

1 - 2025-08-23T151052.838

'वेलकम टू द जंगल'

यही नहीं अक्षय कुमार की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं, हम बात कर रहे हैं, फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की। इस फिल्म को लेकर भी अधिकतर महिलाएं अभी से उत्साह दिखाई दे रही हैं। ऐसे में अगर आप भी अक्षय कुमार की बहुत बड़ी फैन है, तो इस मूवी को भी देखने के लिए एडवांस में बुकिंग करवा सकती हैं। यह मूवी दिसंबर 2025 तक सिनेमाघरों में आ जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा और भी कई दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस भी है।

4 - 2025-08-23T151050.815

यह भी देखें-बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजेगी 'संजू बाबा' की दहाड़, 'बागी 4' से लेकर 'द राजा साब' तक इन फिल्मों से करेंगे धमाकेदार वापसी

'हेरा फेरा 3'

इसके अलावा अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म 'हेरा फेरा 3' को लेकर भी अधिकतर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक जारी नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 2025 के एन्ड या 2026 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में भी अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस है, जो इस फिल्म को खास बनाने में मदद करेंगे। अक्षय कुमार की इन तीन धमाकेदार कॉमेडी, हॉरर मूवी को आप अपने फैमिली, फ्रेंड्स या कॉलिंग के साथ देखने जा सकती हैं।

2 - 2025-08-23T151047.354

यह भी देखें-Friday Release: तैयार हो जाइए! इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज, इस बार का वीकेंड बनेगा शानदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP