अगर आपसे पूछा जाए कि बॉलीवु इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्म कौन सी है? सभी के जवाब अलग-अलग और होंगे भी क्यों नहीं, सबकी पसंद जो अलग है। फिल्म जगत में काफी फिल्मों में समाज में चल रही प्रथा और भेदभाव, बदलाव, लिंग सामनता और जाति भेदभाव दिखाया गया है ताकि लोग उसे देख जागरूक हो सकें। फिल्मी दुनिया न केवल मनोरंजन का साधन है अपितु इसमें बोले गए डॉयलॉग्स जीवन की वो सच्चाई बता जाते हैं जिसके बाद हमारे सोचने और समझने का नजरिया बदल देते हैं।
समाज का हर वर्ग चिल्ला-चिल्ला कर कहता है कि लड़की और लड़के में फर्क नहीं किया जाता है। उन्हें उड़ने और खुली हवा में सांस लेने का हक है। लेकिन आज भी समाज में लड़कियों को इस बात इजाजत नहीं है। आज भी उनके काम और मेहनत को नजरअंदाज किया जाता है। अगर बात करें पिंक, गंगूबाई काठियांवड़ी जिनके डॉयलॉग्स आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के डॉयलॉग्स की बारिकीयों के बारे में
हम चुराए हैं तो एक मौका, अपनी जिंदगी जीने के लिए
किरण राव फिल्म 'लापता लेडीज' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का क्रेज लोगों में बखूबी देखा जा सकता है। लापता लेडीज में जया से थानेदार साहब पूछते हैं, तो तुमने ऐसा क्यों किया तब वह जवाब देती है कि भागे नहीं हम चुराएं हैं तो एक मौका, अपनी जिंदगी जीने का। यह डॉयलॉग्स कहीं न कहीं यह बताता है कि आज भी महिलाओं को पढ़ने और सपने पूरे करने की परमिश नहीं है। अगर करने हैं तो उसे उस दीवार को तोड़कर निकलना होगा।
इसे भी पढ़ें- 'लापता लेडीज' के ये 10 डायलॉग दिखाते हैं क्या है रियल फेमिनिज्म
जस्ट अ स्लॉप नहीं मार सकता
बॉलीवुड फिल्म 'थप्पड़' में अमृता अपने आत्मसम्मान के लिए अपनी लव लाइफ को छोड़ देती है, क्योंकि किसी भी आदमी को औरत पर हाथ उठाने का हक नहीं है।
जब एक लड़की खुली आंखों से सपना देखती है तो उसकी दुनिया बदल जाती है
'रब ने बना दी जोड़ी' में तानी की शादी एक ऐसे लड़के से हो जाती है जो साधारण और शांत बनकर रहता है। वहीं तानी को डांस और खुले आसमान में उड़ना पसंद होता है। वह अपनी जिंदगी को चिड़ियों की तरह आसमान में उड़ना चाहती है।
जब शक्ति, संपत्ति,सद्बुद्धि सब औरत है तो पुरूष को किस बात का गुरूर
हम जिस समाज में रहते हैं उसे पुरूष प्रधान देश कहा जाता है। यह औरतों को खाने, बोलने और चलने से पहले आदमियों से पूछना पड़ता है। 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में गंगुबाई कहती है कि जब शक्ति, समाप्ति,सद्बुद्धि ये तीनों ही औरत है, तो इन मर्दो को किस बात का गुरूर।
इसे भी पढ़ें- आमिर खान प्रोडक्शन में बनी इन फिल्मों ने की थी बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-Instgram, Imdb
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों