herzindagi
aamir khan productions movies

लापता लेडीज के पहले आमिर खान प्रोडक्शन में बनी इन फिल्मों ने की थी बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई

थियेटर में आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज रिलीज हो चुकी है। दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, तो चलिए उन फिल्मों के बारे में जान लेते हैं, जो आमिर खान प्रोडक्शन में बनी है।
Editorial
Updated:- 2024-03-09, 13:07 IST

आमिर खान बॉलीवुड के सफल कलाकार में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की है। एक्टर होने के साथ-साथ आमिर खान एक प्रोड्यूसर भी हैं। आमिर खान की प्रोडक्सन हाउस में अब तक कई सुपरहिट फिल्में बना चुकी है। हालही में आमिर खान प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई है, इस फिल्म को आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया है। सिनेमाघरों में लापता लेडीज को दर्शकों और आलोचकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खोई हुई दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती हुई इस फिल्म की कहानी और कॉमेडी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

फिल्म के अच्छे रिस्पॉन्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। बता दें कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में लापता लेडीज के अलावा और भी कई फिल्में बनी है, जो बॉक्स ऑफिसर पर सुपरहिट रही है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं उन फिल्मों के बारे में...

लगान

superhit film of aamir khan productions

साल 2001 में आई लगान साल की सुपरहिट फिल्म में से है। बता दें कि आमिर खान ने बतौर एक्टर तो कई फिल्में की है, एक निर्माता के रूप में लगान उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म की कहानी, स्टार्स की एक्टिंग और गाने सब कुछ अच्छा था। आज भी इस फिल्म को लोग देखना पसंद करते हैं।

तारे जमीं पर

आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी एक और फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म की कहानी और गाने दोनों ही कमाल के थे। साथ ही फिल्म निर्देशन और प्रोडक्शन दोनों को लेकर बहुत बवाल हुआ था। फिल्म के रिलीज के दौरान कई किस्से सामने आए। शुरुआत में फिल्म के पोस्टर में का निर्देशन कोई और था और रिलीज होने के बाद निर्देशन में आमिर खान था। फिल्म के निर्देशन को लेकर खूब बवाल हुआ था।

इसे भी पढ़ें: शोले फिल्म के लिए इस एक्टर को मिली थी सबसे ज्यादा फीस

यह विडियो भी देखें

दंगल 

aamir khan top  movies

साल 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक दंगल, जो गीता फोगाटके लाइफ पर बनी हुई है। दंगल फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी एक और सुपरहिट फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस में करोड़ों कमा चुकी है। फिल्म में खेल और कुस्ती को लेकर अच्छा संदेश दिया गया है।

सत्यमेव जयते

सत्यमेव जयते कोई फिल्म नहीं बल्कि एक Talk Show है, जिसे देखने के लिए लोगों में अलग जूनून और उत्साह था। आमिर खान के इस शो में भारत के गांव और शहरों की सामाजिक मुद्दों को दिखाया जाता था। सत्यमेव जयते के दो सीजन आए थे और दोनों ही सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

इसे भी पढ़ें: Maharani 3: सियासत और सस्पेंस से भरी है महारानी 3, तीसरे सीजन में पूरे दमखम में दिखीं हुमा

लापता लेडीज

aamir khan best movies list

शादी के बाद दो खोई हुई दुल्हनों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती हुई इस फिल्म को आईएमडीबी में 8.3 रेटिंग मिली है। आमिर खान प्रोडक्शन और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Image Credit: Instagram-officialjiostudios, amazon.com

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।