बस कुछ ही दिनों में वीमेन डे (Womens Day 2025) आने वाला है। नारी शक्ति को समर्पित यह खास दिन हर साल मार्च महीने की 8 तारीख को सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर महिला के लिए बेहद खास होता है। यह दिन किसी भी प्रेरणास्त्रोत रही महिला के आत्मनिर्भरता और महिलाओं के योगदान को सम्मान देने का खास दिन है। महिला दिवस पर आप अपनी मां, बेटी, दादी, नानी, दोस्त या परिवार में किसी भी स्त्री को कुछ स्पेशल फील कराकर इस दिन की मुबारकबाद दे सकती हैं। वैसे तो हर दिन महिलाओं के लिए सम्मान, प्यार और प्रेम जाहिर करना चाहिए, लेकिन यह दिन नारी शक्ति को प्यार, सम्मान और सराहना देकर उनके दिन को और भी खास बनाने का होता है।
यदि आप भी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी मां को कुछ स्पेशल उपहार देकर खास तरीके से विश करने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ खूबसूरत साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। इनको आप वीमेन डे पर अपनी मम्मी को गिफ्ट कर सकती हैं। इनको देखकर अपनी मम्मी बेहद खुश हो जाएंगी। इस तरह की साड़ियां आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगी।
यदि आप अपनी मम्मी को वीमेन डे पर कोई सुंदर सा गिफ्ट देना चाहती हैं तो तस्वीर में नजर आ रही कांजीवरम ऑर्गेंजा साड़ी से बेस्ट कोई ऑप्शन नहीं हो सकता। यह आपके बजट के हिसाब से भी ठीक रहेगी। इसमें आपको ऑनलाइन बहुत से कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। यदि आपकी मम्मी का स्किन टोन फेयर है तो उसके लिए यह गोल्डन पिंक स्ट्रिप साड़ी परफेक्ट रहेगी। यह आपको ऑनलाइन 1,000 से 1,500 की कीमत में मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: Fashion Tips: Womens Day पर पहनें ऐसे गॉर्जियस पिंक कलर के गाउन, हर कोई रह जाएगा निहारता
आजकल टिशू साड़ियांखूब फैशन में हैं। ऐसे में आप इस तरह की साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी पर गोल्डन कलर का जरी बॉर्डर शानदार लग रहा है। यह साड़ी काफी लाइटवेट रहती हैं। ऐसे में आप इनको आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसमें भी आप अपनी चॉइस के अनुसार कलर सलेक्ट कर सकती हैं। यह साड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन 1,200 से 1,800 रुपये की रेंज में मिल जाएगी।
गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में वीमेन डे पर आप अपनी मदर को फोटो में नजर आ रही कॉटन बांधनी प्रिंट साड़ी को उपहार में दे सकती हैं। इसको देखकर आपकी मॉम खुश हो जाएंगी। साड़ी पर जरी वर्क लुक को रॉयल बना रहा है। यह साड़ियां आपको बेहद सस्ते दामों में ऑनलाइन मिल जाएंगी। इनको पहनने के बाद आपको गर्मी भी महसूस नहीं होगी। ऑनलाइन इनकी कीमत 300 से 500 रुपये के बीच है।
ये भी पढ़ें: Womens Day 2025: वुमन डे के इवेंट पर दिखना है परफेक्ट, तो स्टाइल करें ये ड्रेसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/ Moda Rapido/Mitera/Jaipur Kurti/KALINI
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।