एथनिक आउटफिट के साथ पहनें ये विंटर जैकेट, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

खुद को ठंड से बचाने के लिए अक्सर हम जैकेट की लेयरिंग करते हैं। लेकिन एथनिक वियर में स्टनिंग लुक कैरी करने के लिए आप कुछ जैकेट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।
 winter jacket to style with ethnic outfit

ठंड को मौसम यूं तो हम सभी को काफी अच्छा लगता है, लेकिन इस मौसम में एथनिक वियर पहनना यकीनन काफी चैलेंजिंग हो सकता है। दरअसल, एथनिक वियर में खुद को गर्म रखना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, अगर आपका एथनिक वियर पहनने का मन है, तो ऐसे में आप कुछ विंटर जैकेट की मदद से लेयरिंग कर सकती हैं। ये विंटर जैकेट ना केवल आपको अधिक गर्म रखती हैं, बल्कि आपके लुक को स्टनिंग भी बनाती हैं।

चाहे आप साड़ी पहन रही हों, लहंगा पहन रही हों या अनारकली पहन रही हों, सही जैकेट आपके लुक को एलीगेंट टच देती है। आप लॉन्ग वूल कोट से लेकर क्रॉप जैकेट तक कई तरह के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं और हर बार आपके लुक को स्टनिंग बना सकती हैं। बस जरूरत है कि आप सही जैकेट को चुनें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही जैकेट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप सर्दी के मौसम में अपने एथनिक वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं-

वूलन लॉन्ग कोट

Winter jackets for ethnic wear

विंटर में आपको वूलन कोट को अपने वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। यह वूलन कोट वेस्टर्न वियर से लेकर एथनिक वियर तक हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। नी-लेंथ या काफ लेंथ कोट साड़ी, लहंगा या अनारकली जैसे एथनिक वियर के साथ काफी अच्छा लगता है। आप कैमल, मैरून, ब्लैक या नेवी जैसे न्यूट्रल या रिच टोन में स्ट्रक्चर्ड वूल कोट या ओवरकोट खरीद सकती हैं। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे में आप सिल्क साड़ी के ऊपर सॉलिड कलर का प्लेन वूल कोट, बोल्ड इयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं।

पफर जैकेट

Styling winter jackets with traditional outfits

अमूमन पफर जैकेट को लड़कियां एथनिक वियर के साथ कैरी नहीं करती हैं, लेकिन एक स्लीक लाइटवेट पफर जैकेट को आप एथनिक वियर के साथ पहन सकती हैं। केजुअल ओकेजन पर इसकी मदद से आप अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकती हैं। आप इसे चाहें तो सिंपल कुर्ती और पलाज़ो पैंट या स्ट्रेट-कट सलवार कमीज के साथ पेयर करें। इस लुक में आप न्यूट्रल शेड्स में पफर जैकेट चुनें। वहीं लहंगे या लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी पफर जैकेट को स्टाइल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-इन टिप्स को अपनाकर स्टाइल करें फ्लोरल ब्लेजर, दिखेंगी बेहद खूबसूरतइन टिप्स को अपनाकर स्टाइल करें फ्लोरल ब्लेजर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

ब्रोकेड जैकेट

अगर आप विंटर में एथनिक वियर के साथ जैकेट स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में ब्रोकेड जैकेट से बेहतर दूसरा शायद ही कोई ऑप्शन हो। एक खूबसूरत एंब्रायडरी व पैटर्न वाली ब्रोकेड जैकेट आपके किसी भी एथनिक वियर के लुक को निखार सकती है। आप इसे लहंगे या अनारकली जैसे आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्रोकेड जैकेट को साड़ी के साथ पहनें। वेडिंग-रेडी लुक के लिए इसे लहंगा के साथ पेयर किया जा सकता है। आप अपने आउटफिट से मैचिंग कढ़ाई वाली ब्रोकेड जैकेट भी चुन सकती हैं।

ट्रेंच कोट

Ethnic outfit with winter coat

एक कैमल, खाकी या ब्लैक कलर का क्लासिक ट्रेंच कोट एथनिक वियर के साथ काफी अच्छा लगता है। आप इसे फॉर्मल ओकेजन पर भी एथनिक वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। एक कंटेपरेंरी लुक के लिए आप ट्रेंच कोट को लॉन्ग कुर्ती या मैक्सी ड्रेस के साथ पहनें। बेल्ट आपकी वेस्ट को डिफाइन करने में मदद करती है। वहीं, एक फ्यूजन लुक के लिए आप इसे एक खूबसूरत लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-केजुअल आउटफिट में अपने लुक को करना है स्पाइसअप तो कुछ इस तरह स्टाइल करें स्टेटमेंट बेल्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP