herzindagi
Winter fashion Main

सर्दियों से ना घबरायें अब denim से लेकर long over coat से बनायें अपने आपको ग्लैमर्स

सर्दियों में अक्सर आपको बहुत ही भारी-भरकम कपड़े पहनने पड़ते हैं, जिसमें आपका fashion के कहीं गुम होने के chances ज्यादा होते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-25, 19:26 IST

सर्दियां अपने पूरे खुमार पर हैं, ऐसे में fashion के साथ मस्ती करना किसे नहीं पसंद होगा। लेकिन सर्दियों में ऐसी कई चीजें होतीं हैं जो आपको comfortable नहीं रखतीं लेकिन वो आपको happy जरूर रखतीं हैं। जैसे खाना-पीना, कोल्ड ड्रिंक्स और फैशन के साथ experiment करना, एक नया trend बन गया है। सर्दियों में अगर फैशन की बात हो तो ऐसी कई चीजें हैं।

जिन्हें आप अपने fashion में carry कर सकतीं हैं। सर्दियों में अक्सर आपको बहुत ही भारी-भरकम कपड़े पहनने पड़ते हैं, जिसमें आपका fashion के कहीं गुम होने के chances ज्यादा होते हैं। लेकिन इस दौरान आपको अपने fashion के साथ किसी तरह का चांस नहीं लेना है।

वहीं fashion में हमारा ध्यान ज्यादातर उन बॉलीवुड celebs की तरफ होता है जो हर बार कुछ नया लेकर आतीं हैं। जिसमें हमारीं प्रियंका चोपड़ा से लेकर श्रद्धा कपूर का नाम शामिस है। ये हमेशा अपने fashion के साथ कुछ नया लेकर आतीं हैं। जैसाकि हमने आपको बताया कि हम बात winter fashion की कर रहें हैं। ऐसे में सर्दियों के मुताबिक आप क्या पहन सकतीं हैं इसकी analysis आज हम आपके सामने रखेंगे।

Sexy leather जैकेट

 

Priyanka Chopra’s Look While Out and About in New York FAB or DRAB? #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #priyankachopra

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onJan 9, 2018 at 5:21pm PST

लैदर जैकेट को हमेशा से ही mens के outfits के रूप में देखा जाता है। इसका मतलब ये नहीं कि आप इसे try नहीं कर सकतीं। लैदर जैकेट वैसे तो काफी heavy होती है, जो सर्दी से आपको पूरी तरह से बचाती है। इसे आप अपनी denim या फिर trousers पर भी carry कर सकतीं हैं।

अगर आपको फिर भी लगता है कि आपको इसके साथ कैसे experiment करना है? तो आप इसके साथ कुछ भी पहन सकतीं हैं। आप प्रियंका चोपड़ा को ही देख लीजिये shoot में busy होने के बावजूद उन्होने new york में इस लैदर जैकेट को अपनी skirt के साथ carry किया हुआ है। उनका ये look एकदम amazing है।

यह विडियो भी देखें

Bomber जैकेट

 

@shrutzhaasan Outfit - @bhaavyabhatnagar Shoes - @zara Styled by - @shreejarajgopal #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #shrutihaasan #bhaavyabhatnagar

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onJan 9, 2018 at 12:05pm PST

एक जैकेट में अगर fun और fit के दोनों ही elements हों तो वो एकदम bomber look देते हैं। Bomber जैकेट को आप अपनी long skirt से लेकर लंबी लैगिंग और maxi dress पर भी आसानी से carry कर सकतीं हैं। आप bollywood को ही ले लीजिये। इस जैकेट को हमारी celebs ने अनगिनत बार carry किया है। Zara से लेकर Nike और Adidas तक ने इसे अपने ब्रांड्स में शामिल किया है। आप Shruti को ही देख लीजिये उन्होने अपनी black trouser के साथ इस sexy metallic bomber जैकेट को पहना है।

Read more: शिल्पा शेट्टी का साड़ियों से प्यार जो बनाता है उन्हें एक देसी फैशन lover

Oversized स्वैटर

 

@nehadhupia Dress - @zara Boots - @stuartweitzman Sunglasses - @miumiu #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #nehadhupia #zara #stuartweitzman #miumiu

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 28, 2017 at 1:11pm PST

स्वैटर का नाम लेते ही आपके दिमाग में कौन-सी तस्वीर बनती है यो हमे अंच्छी तरह पता  है। आपको लगता है कि स्वैटर dull और boring होते हैं। लेकिन अगर आप सर्दियों में स्वैटर पहनने की बात करेंगी तो आपको अपनी सोच को थोड़ा बदलना पड़ेगा। वो जमाना गया जब लोग स्वैटर को उखड़े मन से सर्दियों की पहली दस्तक पर पहनते थे। वहीं आज के स्वैटर्स की बात की जाये तो ये कई तरह की वैरायटी में उपलब्ध हैं। जिसमें आपको इनकी अलग-अलग shape भी आसानी से मिल जायेगी।

आप नेहा धूपिया को ही देख लीजिये उन्होने एकदम stylish दिखने वाले इस over sized स्वैटर को पहना है। इसमें गौर करने वाली बात है कि नेहा ने इसे किसी denim के साथ पहनने के बजाय उसे trouser के साथ पहना है। जो एकदम अनोखा है। उनका ये स्वैटर उनकी sexy lace skirt और high boot पर बेहद ही sexy लग रहा है। हम तो यही कहेंगे कि आपको भी अपने स्वैटर के साथ कुछ ऐसे ही experiment करने पड़ेंगे।

Long cover कोट

Winter fashion Shradha kapoor

आज का फैशन का जमाना काफी बदल चुका है। जिसमें blazer आज एक old फैशन बन चुके हैं। इसलिये आपको अपने पैसों को  long cover कोट में invest करना चाहिये। जिसे आप जब चाहें जिसके साथ पहन सकें। यहां तक कि आप इसे अपनी साड़ी के साथ भी पहन सकतीं हैं। इसके साथ आप कई तरह के experiment भी कर सकतीं हैं। जिसमें जरूर नहीं की आप western ही कैरी करें।

सर्दियों से अपने आपको बचाने के साथ-साथ आपको इसके साथ enjoy भी करना है। इसलिये आपको एक long coat जरूर लेना चाहिये। आपको ये बाजार में कई तरह के रंगो में मिल जायेंगे। जिसमें अलग-अलग pattern से लेकर अलग-अलग डिजाइन भी होंगे। श्रद्धा कपूर का ये  red long cover कोट आपको कई hints दे रहा है। उन्होने इसे अपनी bright ड्रेस पर पहना है।

Read more: ये है प्रियंका चोपड़ा का पसंदीदा lip shade, इस साल आप भी इसे try कीजिये

Loose warm hoodie रहेगा एक अच्छा idea

Winter fashion kareena kapoor

आज हर महिला ये चाहती है कि उसको तैयार होने में ज्यादा समय ना  लगे। जिसमें वो loose hoodie को भूल जातीं हैं। Hoodie की बात की जाये तो इन्हें पहनने का सबसे आसान तरीका होता है। जिसमें आपकी किसी भी तरह की कोई झंझट नहीं करनी पड़ती है।

आप इसे आसानी से अपने किसी भी denim के साथ carry कर सकतीं हैं। Hoodie की सबसे अच्छी बात होती है कि आप इसे कैसे भी और कहीं पर भी बड़ी ही आसानी से पहन सकतीं हैं। हमारी करीना कपूर को ही देख लीजिये, hoodie तो उनकी सबसे पसंदीदा dresses में से एक है। अपने इस look के साथ उन्होने classic red lips और ब्लैक शेड्स को अच्छी तरह से carry किया है।

Denim Jacket रहेगी sexy

Winter fashion Deepika

Denuim जैकेट आपके लिये हमेशा से ही एक अच्छा idea रही है। जिसे कोई भी आसानी से पहन सकता है। Denim की अगर बात की जाये तो समय गुजरने के साथ-साथ इसमें कई सारे बदलाव भी आये हैं। जिसे पहले ऐसा माना जाता था कि ये सिर्फ labour class का पहनावा है। लेकिन वहीं आज denim जैकेट बॉलीवुड celebs से लेकर हर किसी की पहली पसंद बन चुकी है।

सोनम कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने इसे बेहद ही classy अंदाज में पहना है। Denim की versatility ही उसे अपने आप में एक अलग outfit बनाती है। जिसे आप किसी भी outfit पर carry कर सकतीं हैं। आप दीपिका को देखिये उन्होने अपनी इस नीली deninm के साथ colour के contrast को कैसे मैनेज किया है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।