रेड कलर आउटफिट के साथ कभी भी स्टाइल न करें ये चीजें, लुक लगेगा अजीब

लाल रंग का आउटफिट पहनने के बाद अच्छा लगता है। लेकिन जब हम कुछ अलग ही तरह से इसे स्टाइल करते हैं, तो इससे लुक अजीब नजर आने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सही तरीके से इसे फॉलो करें।
image

Red Colour Outfits: रेड कलर का आउटफिट हमेशा से लोगों को अट्रैक्ट करने का काम करता है। इसी वजह से ज्यादातर लोग ब्लैक के बाद सबसे ज्यादा रेड कलर के आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार इसे पहनने में मिस्टेक कर देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लुक को कैसे क्रिएट करना है। इसकी जानकारी सही तरीके से नहीं हो पाती है। ऐसे में हम कुछ भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर लेते हैं। लेकिन अब आप ऐसी गलती न करें। कुछ ऐसे लुक को क्रिएट करें, जिससे आप सुंदर नजर आएं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह से ऑफ रेड आउटफिट को अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं।

क्लैशिंग प्रिंट्स और पैटर्न का रखें ध्यान

Outfit designs

रेड आउटफिट के साथ बड़े क्लैशिंग प्रिंट्स वाली जैकेट या दुपट्टा स्टाइल न करें। इस तरह से लुक और भी ज्यादा खराब दिखने लगता है। साथ ही, आप कितना भी अच्छे से तैयार हो जाए। अजीब ही नजर आते हैं। अगर लेयरिंग ही आपको करनी है, तो इसके लिए आप सटल कलर या प्रिंट को वियर करें। इससे लुक थोड़ा बेलेंस लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में आपको इस तरह के पैटर्न और प्रिंट दोनों मिल जाएंगे।

नीयॉन या ब्राइट कलर एक्सेसरीज न करें स्टाइल

रेड आउटफिट अपने में ही आकर्षक होता है। इसके साथ किसी और कलर को ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में आप नीयॉन या ब्राइट कलर की एक्सेसरीज को स्टाइल न करें। इससे लुक अजीब लगता है। इससे बेहतर है कि आप न्यूट्रल टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। मार्केट में आपको इस तरह की एक्सेसरीज आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे से लेकर गौहर खान की तरह पहनें रेड आउटफिट

मैचिंग फुटवियर न करें स्टाइल

Footwear

ऐसा जरूरी नहीं है कि आपकी ड्रेस रेड कलर में है, तो आपको फुटवियर भी वैसे ही कलर का स्टाइल करना है। आप मैचिंग फुटवियर की जगह पर कॉन्ट्रास्ट डिजाइन वाले फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के फुटवियर पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, आपका लुक पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा। मार्केट में इस तरह के फुटवियर के लिए आपको ड्रेस लेकर जानी चाहिए ताकि आउटफिट के कॉन्ट्रास्ट से फुटवियर को खरीदा जा सके।

इसे भी पढ़ें:मलाइका का यह रेड tulle outfit देखकर आपकी आंखें भी रह जाएंगी खुली

अगली बार रेड आउटफिट को स्टाइल करने से पहले आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें। इससे आपका आउटफिट और लुक दोनों ही अच्छे नजर आएंगे। साथ ही, आप सबसे अलग दिखाई देंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP