क्रिसमस से लेकर न्यू इयर पार्टी के लिए बेहद खास हैं ये स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी के आकार को ध्यान में रखकर ही किसी भी आउटफिट को पसंद करना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखें।

western outfits you can style for new year party

यह साल खत्म होने वाला है और नया साल आने वाला है। इसी बीच साल के आखिर में क्रिसमस और न्यू इयर की कई पार्टीज में हम जाते हैं। यहां जाने के लिए हम ज्यादातर वेस्टर्न वियर को पहनना पसंद करते हैं। वहीं अक्सर यह पार्टीज शाम या रात के समय में ज्यादातर होती हैं।

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं, लकिन इसके लिए आपको बॉडी के शेप के अनुसार ही ड्रेस को स्टाइल करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेस्टर्न आउटफिट्स के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस जिन्हें आप क्रिसमस से लेकर न्यू इयर पार्टी तक में पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

क्लासी ब्लैक ड्रेस

View this post on Instagram

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

ब्लैक कलर देखने में काफी क्लासी नजर आता है। वहीं इस खूबसूरत रेट्रो स्टाइल ड्रेस को डिजाइनर Christian Louboutin द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती ड्रेस लगभग आपको 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक बेस्ट रहेगी।

इसे भी पढ़ें:क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश

पॉवर लुक

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

वहीं किसी फॉर्मल पार्टी में आप जा रही हैं तो इस तरह का पॉवर लुक बेस्ट रहेगा। इस तरह का 3 पीस सूट आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस स्टाइलिश ब्राइट कलर लुक को डिजाइनर Helen Anthony द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें: New Year Party: नए साल की पार्टी में पहनें जंपसूट, मिलेगा परफेक्ट लुक

रॉयल ब्लू ड्रेस

आजकल ब्राइट कलर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं ट्यूब नेकलाइन ड्रेस एवरग्रीन फैशन में रहती है। इस स्टाइलिश लुक को डिजाइनर Eli The Label ने डिजाइन किया है। इस तरीके का लुक आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। आप चाहे तो पीछे लगी टेल को हटा भी सकते हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक बाली हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुनें।

अगर आपको क्रिसमस से लेकर न्यू इयर पार्टी के लिए ये वेस्टर्न आउटफिट्स और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP