शादी के फंक्शन में दिखना चाहती हैं खास? वेलवेट लहंगे को करें स्टाइल और दिखें एलिगेंट

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी टाइप के हिसाब से लहंगे के डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखें।

 
lehenga styling hacks

शादी के फंक्शन में जाने के लिए हम अपने लुक को कई तरीके से कस्टमाइज करते हैं और इसके लिए हम अक्सर लहंगे को स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं आपको इसके कई लेटेस्ट डिजाइन आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।

आजकल की बात करें तो चलन में वेलवेट फैब्रिक से बने लहंगे बेहद पसंद किए जा रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेलवेट के फैब्रिक से बने कुछ खास लहंगे और बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स।

प्लीट्ड स्कर्ट स्टाइल वेलवेट लहंगा डिजाइन

इंडो-वेस्टर्न लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के मॉडर्न डिजाइन वाले लहंगे को पहन सकती हैं। इस खूबसूरत स्कर्ट स्टाइल लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल को चुनें।

हैवी लुक वेलवेट लहंगा लुक

kiara advani velvet lehenga

स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो बिना दुपट्टे के इस खूबसूरत लहंगे को पहन सकती हैं। इस तरह के डिजाइनर आउटफट को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह के मिलते-जुलते लहंगे आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप सिंपल और स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

यह भी पढ़ें- शीशे के वर्क वाले ये लहंगे आपके लुक को बनाएंगे खास, देखें डिजाइंस

फिश टेल स्टाइल वेलवेट लहंगा डिजाइन

एक बार फिर फिश टेल स्टाइल लहंगा (लहंगे के साथ लटकन डिजाइंस) चलन में नजर आ रहा है। इस हैवी ब्लाउज के साथ लहंगा लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का डिजाइनर आउटफिट का मिलता-जुलता लहंगा आपको लगभग 2,500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों को स्ट्रैट और ओपन रखें।

यह भी पढ़ें- Bridal Wear : शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये लहंगे, दिखेंगी अप्सरा

अगर आपको शादी के फंक्शन में पहनने के लिए वेलवेट लहंगे के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP