herzindagi
veere di wedding main

साल की सबसे फैशनेबल फिल्म रिलीज होने के लिए है तैयार, अब आपको है किस बात का इंतजार

वीरे दी वेडिंग से आप ले सकती हैं आने वाली वेडिंग सीज़न के लिए नए स्टाइल्स आइडिया। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-25, 17:57 IST

फैशन की नजर से देखें तो सोनम कपूर और रिया कपूर परफेक्ट मैच हैं। एक है रेड कार्पेट की क्वीन तो दूसरी है बॉलीवुड की स्टार स्टाइलिस्ट। जब रिया सोनम को Cannes के लिए तैयार नहीं कर रही होतीं और उनको पेरिस के custom-made gown नहीं पहना रही होतीं हैं तो वे बहन सोनम कपूर के लिए फैशन स्टाइलिस्ट का काम कर रही होतीं हैं। अब चाहे 'Aisha' फिल्म में सोनम ने sexy short dresses पहनें हों या thigh high boots या फिर 'Khoobsurat' फिल्म में अनिता डोंगरे का लहंगा पहना हो, इन सारे ड्रेसेस का स्टाइल्स कम्बाइन्ड उनकी बहन रिया ने किया था। 

एक बार फिर से ये जोड़ी भारतीय महिलाओं को fashion inspo देने के लिए तैयार है। तो क्या आप तैयार हैं...? 

ये हम नहीं रिया कपूर ने डायरेक्ट आपसे पूछा है। रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का पहले पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन डाला है, " ARE YOU READY!?!? Mahurat out tomorrow".

veere di wedding final main

आपको केवल एक नजर इस पोस्टर पर डालने की जरूरत है... क्योंकि बाकि काम तो ये पोस्टर ही कर देगा। ये पोस्टर काफी glamourous है जिसे देखकर आपका दिल काफी खुश हो जाएगा। भले ही अब भी ladies ethnic में ही बेस्ट दिखती हैं लेकिन रिया ने अपने international styling sensibilities में से कुछ वेरायटीज़ को यहां शामिल किया है। इसके लिए उन्होंने New York के विंटेज मार्केट्स और luxury stores से शॉपिंग की है। मतलब की आने वाले वेडिंग सीज़न के लिए भी आपको कुछ स्टाइल आइडिया मिलने वाले हैं। 

मिलने वाला है Indian fashion का high doze

ये एक romantic comedy मूवी है जिसमें आपको Indian fashion का high doze मिलने वाला है। इसका अंदाजा आपको सोनम, करीना, स्वरा और शिखा के इस वीडियो से लग जाएगा जिसमें ये सारी divas लहंगा चोली पहने हुई हैं। ये चारों divas इस वीडियो में काफी stunning और graceful लग रही हैं। अगर हम ये कहें कि सारी ladies big screen को जोर का झटका देने वाली है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।  

यह विडियो भी देखें

 

Hooligans.. with my veeres.. it’s a blast working with your closest friends. @reallyswara @shikhatalsania #kareenakapoorkhan

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) onOct 20, 2017 at 12:58pm PDT

 

इस पोस्टर में सभी एक्ट्रेसेस किसी इवेंट की तैयारी करती हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्टर से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म काफी funny और glam होने वाली है। और जब बात पर्सनल फैशन सेंस की हो तो सभी एक्ट्रेस 100% परफेक्ट नजर आ रही हैं। सोनम कपूर का फैशन सेंस हमेशा काबिल-ए-तारीफ होता है और उनको मालुम है कि अपने लुक में कैसे बिल्कुल अलग दिखना है। 

 

 

Happy Birthday Bebo! 😘 #MyVeere

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) onSep 21, 2017 at 6:12am PDT

जब बात हो करीना कपूर की हो तो फिलहाल पूरा मीडिया उनके बेटे तैमूर के ऊपर फोकस किया हुआ है। लेकिन फिर भी स्टाइल के मामले में करीना ने अब भी मीडिया का ध्यान खींचा हुआ है। ना केवल एयरपोर्ट स्टाइल बल्कि वो इंटरनेट में तरूण तहलानी के ड्रेस में भी काफी अच्छी लग रही हैं। इन सबसे अलग स्वरा भी काफी graceful लग रही हैं।  'वेक अप सिड' फेम शिखा तल्सानिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। भले ही ये बॉलीवुड के लिए न्यूकमर्स हैं लेकिन उनका स्टाइल देखने लायक है। इस आने वाली फिल्म का हर किसी को इंतजार है। 

 

Tonight the selfies will keep coming!!! #LastDay delhi sched #veerediwedding @vdwthefilm @sonamkapoor @rheakapoor @shikhatalsania @poonamdamania #kareenakapoorkhan ❤️❤️❤️

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) onOct 14, 2017 at 2:12pm PDT

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।