Backless Blouse स्टाइल करते समय जरूर ध्यान रखें ये 4 बातें, मिलेगा परफेक्ट लुक

Tips to wear backless blouse: यदि आपको भी बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद है तो ऐसे में आपको ऐसे ब्लाउज को पहनते वक्त कुछ जरूरी टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए। तब जाकर आप एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
Indian Wear,Outfit Ideas

लड़कियां हर मौके पर खुद को इंप्रेसिव लुक देने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में ऑउटफिट सलेक्शन के साथ उसको स्टाइलिंग का तरीका आना भी बेहद जरूरी है। वहीं फैशन का भी असली मजा भी तभी आता है जब आपक लुक परफेक्ट नजर आए। जब अपने प्रॉपर तरह से अटायर पहना होता है तभी लोग आपकी तारीफ करते हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न हर ऑउटफिट को स्टाइल करने के टिप्स पता होने बेहद जरूरी होते हैं। वहीं इंडियन लुक को कैरी करते वक्त हमें छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना होता है। तब जाकर हमारा लुक गॉर्जियस नजर आता है।

ऐसे में हमें किसी भी ऑउटफिट को पहनने से पहले छोटी-छोटी गलतियों का ध्यान रखना पड़ता है। अन्यथा हमारा पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बेकलेस ब्लाउज पहनते समय हमें किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आपका लुक एकदम पार्टी परफेक्ट नजर आए। साथ ही आप इन टिप्स को फॉलो करके बैकलेस ब्लाउज में भी खुद को कॉन्फिडेंट फील करा सकती हैं। आइए जान लेते हैं वो जरूरी बातें जिन्हें आपको बैकलेस ब्लाउज पहनते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

ब्लाउज में लगवाएं पफ

strepy blouse

आप जब भी टेलर से बैकलेस ब्लाउज बनवाएं तो उसमें जहां तक हो पैड जरूर लगवाएं। इससे आपको ब्रा पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पैडेडवाले ब्लाउज में आपकी फिटिंग भी बेहतरीन आएगी। ऐसे में आप किसी भी मौके पर खुद को असहज महसूस भी नहीं होंगे देंगी।

स्ट्रेपलेस या स्टिक-ऑन ब्रा पहनें

best blouse designs

यदि आपको बैकलेस ब्लाउज के संग ब्रा पहननी है तो आप इसके संग स्ट्रेपलेस ब्रा ही कैरी करें। दरअसल, बैकलेस ब्लाउज की नेकलाइन काफी डीप होती हैं। ऐसे में उसमें से ब्रा की स्ट्रैप नजर आती हुई अच्छी नहीं लगती है। स्ट्रैपलेस या स्टिक-ऑन ब्रा जैसे विकल्प बैकलेस आउटफिट के लिए परफेक्ट रहते हैं।

ये भी पढ़ें: Blouse Designs: साड़ी में आएगा गजब का लुक जब स्टाइल करेंगी ये बैकलेस ब्लाउज

स्किन टोन पर दें ध्यान

trendy blouse deisgns

बैकलेस ब्लाउज में आपकी पीठ पूरी तरह से शो होती है। ऐसे में आप जब भी बैकलेस ब्लाउज कैरी करें तो अपनी स्किन टोन का खास ख्याल रखें। फेस के साथ अपनी पीठ की स्किन को भी टच अप जरूर करें। मॉइस्चराइज के साथ थोड़ा हाईलाइटर भी लगाएं ताकि आपकी बैक खूबसूरत नजर आए।

डोरी लगवाएं

tips to wear backless blouse

अधिकतर लोगों के साथ शिकायत रहती हैं कि जब भी वो बैकलेस ब्लाउज पहनते हैं तो उनके कंधे उतरते हैं। ऐसे में आप एक पतली सी रेडीमेड डोरी से बैकलेस ब्लाउज को अच्छे तरीके से सेट कर सकती हैं। ऐसे में आपको इन ब्लाउज को पहनने के बाद भी कॉन्फिडेंस फील होगा। साथ ही, आपका लुक भी बेहद स्टाइलिश बन जाएगा।

ये भी पढ़ें: Backless Blouse Designs: आपकी अलमारी में जरूर होने चाहिए ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज, मिलेगा साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP