साड़ी बेशक दिखने में बहुत ज्यादा सिंपल हो मगर उसका ब्लाउज डिजाइनर होना चाहिए, इससे साड़ी का पूरा लुक ही बदल जाता है और सिंपल लुक वाली साड़ी भी डिजाइनर लगने लगती है। मगर डिजाइनर ब्लाउज स्टिच करा रही हैं, तो जरूरी नहीं है कि आपको उसके हिसाब से ब्रा भी बाजार में मिल जाएगी। वैसे आजकल स्टिकऑन्स कैरी करके भी आप ब्रा के बिना अच्छी फिटिंग पा सकती हैं, मगर ब्लाउज में अच्छी फिटिंग चाहिए है तो आपको उन्हें पैडेड बनवाना होगा। पैडेड ब्लाउज में आप बहुत सारे डिजाइंस बनवा सकती हैं। आज इस लेख में हम आपको कुछ बहुत ही खूबसूरत पैडेड ब्लाउज की डिजाइंस दिखाएंगे। इन डिजाइंस में आप अपने लिए कोई डिजाइन चुन सकती हैं और टेलर से स्टिच करा सकती हैं।
आजकल कटवर्क फैब्रिक बहुत ज्यादा ट्रेंड में है और इस फैब्रिक से तैयार टॉप्स, ड्रेस और कुर्तियां आपने बहुत देखी होगी। आपको बाजार में सिंपल कटवर्क फैब्रिक भी मिल जाएंगे और एम्ब्रॉयडरी किए हुए फैब्रिक भी मिल जाएंगे। आप इन पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी करवा सकती हैं। इसका क्रॉप टॉप ब्लाउज साड़ी के साथ बहुत अच्छा दिखेगा। आप सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ प्रिंटेड या फिर एम्ब्रॉयडरी वाला कटवर्क ब्लाउज पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- See Blouse Designs Pics:ब्लाउज के ये डिजाइंस आपको देंगे बेहतरीन साड़ी लुक
अगर आपको साड़ी में ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप भी साड़ी के साथ ऊपर तस्वीर में दिखाए गए ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपके शोल्डर को ब्रॉड लुक देते हैं। आपके शोल्डर्स पहले से ब्रॉड हैं, तो आपको इस ब्लाउज डिजाइन का चुनाव नहीं करना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस में भी आपको पैड लगवाना चाहिए क्योंकि तब ही आपको अच्छी फिटिंग मिल पाएगी।
इस तरह के ब्लाउज आप अपनी किसी भी डिजाइनर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी साड़ी पर हुए वर्क से मैच करते हुए वर्क को ब्लाउज पर करवाएं और इस तरह के ब्लाउज के साथ भी आप ब्रा कैरी नहीं कर सकती हैं इसलिए आपको पैडेड ब्लाउज ही बनवाना चाहिए। साथ ही इस तरह के ब्लाउज में आप बैक में ट्रांसपेरेंट फैब्रिक भी लगवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Blouse Designs: साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ बेस्ट लगेंगे ब्लाउज के ये खास डिजाइंस
कॉटन प्लेन साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज बहुत अच्छा लुक देते हैं। आप किसी भी प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक से इस तरह का ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। इसकी सिलाई भी अलग तरह की होती है और फिटिंग बहुत ज्यादा अच्छी आती है। इस तरह के पैडेड ब्लाउज पहन कर आप साड़ी में बहुत ही स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
अगर आप साड़ी के साथ फ्रंट डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो आप ऊपर तस्वीर में दिखाया गया ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप सिंपल और डिजाइनर दोनों तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे भी आपको पैडेड ही बनवाना चाहिए । इस तरह का ब्लाउज आप लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। ब्लाउज डिजाइंस से जुड़े और आर्टिकल्स भी आप हमारी साइट में पढ़ सकती हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।