Tube Blouse Style: साड़ी के साथ ट्यूब ब्‍लाउज स्‍टाइल करने के टिप्‍स जानें

साड़ी में हॉट और ट्रेंडी लुक पाने के लिए आप भी सेलिब्रिटीज की तरह ट्यूब ब्‍लाउज के ये डिजाइन कैरी कर सकती हैं। झलक देखने के लिए आर्टिकल पर क्लिक करें और स्‍टाइल टिप्‍स भी जानें। 

tube blouse designs new

फैशन डिजाइनर्स साड़ी के साथ जितने प्रयोग कर रहे हैं, उससे कहीं ज्‍यादा प्रयोग साड़ी के ब्‍लाउज के साथ हो रहे हैं। अब साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्‍लाउज सिंपल नहीं रह गए हैं। इनमें डिजाइंस की भरमार है और अब तो आप ब्‍लाउज को साड़ी के साथ पहन लें या फिर किसी अन्‍य आउटफिट के साथ क्‍लब कर लें, सभी के साथ इन्‍हें पेयर अप करने पर अपको बेहतरीन लुक मिल जाएगा।

वैसे तो हम अपने कई आर्टिकल्‍स में आपको तरह-तरह के ब्‍लाउज डिजाइंस के बारे में बता चुके हैं और इनके साथ आप साड़ी कैसे ड्रेप कर सकती हैं और उसे स्‍टाइल करने के टिप्‍स क्‍या हैं, यह सभी कुछ हम आपको पहले कई बार बता चुके हैं। मगर आज हम आपको ट्यूब ब्‍लाउज डिजाइंस के बारे में बताएंगे।

आपने ट्यूब टॉप के बारे में तो सुना ही होगा। खुद को स्‍टाइलिश और हॉट लुक देने के लिए आप इसे डेनिम, स्‍कर्ट्स और प्‍लाजो आदि के साथ पहन सकती हैं। मगर अब तो साड़ी के साथ भी ट्यूब ब्‍लाउज कैरी करना एक हॉट ट्रेंड बन चुका है। आप कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को इस तरह के ब्‍लाउज के साथ डिजाइनर साड़ी कैरी करे देख सकती हैं और उनके लुक्‍स को रीक्रिएट भी कर सकती हैं।

tube blouse trends

डोरी वाला ट्यूब ब्‍लाउज

अगर आपको बोल्‍ड और ट्रेडिशनल लुक का मिश्रण चाहिए तो आप एक्‍ट्रेस दिव्‍या खोसला कुमार की इस ब्‍लाउज स्‍टाइल को रीक्रिएट करा सकती हैं। इस तहर के ब्‍लाउज में आप बैक में मल्टिपल डोरी रख सकती हैं और उसमें हैवी या लाइट डिजाइनर लटकन लगवा सकती हैं।

इस तरह के ब्‍लाउज पैडेड बनते हैं, इसलिए आपको अपने कप साइज का बहुत ज्‍यादा ध्‍यान रखना चाहिए। यदि कप साइज ठीक नहीं होगा तो ब्‍लाउज की फिटिंग भी ठीक नहीं आएगी। इसलिए आपको इस तरह का ब्‍लाउज रेडीमेड खरीदने से अच्‍छा है कि बनवा लेना चाहिए।

ट्यूब ब्‍लाउज के साथ आप साड़ी के पल्‍लू में नैरो प्‍लेट्स बनाएंगी तो ब्‍लाउज के स्‍टाइल को ज्‍यादा से ज्‍यादा फ्लॉन्‍ट कर पाएंगी और यदि आप चाहें तो ओपन फॉल पल्‍लू स्‍टाइल को भी कैरी कर सकती हैं।

यदि आपका बस्‍ट साइज हैवी है तो आपको इस तरह के ब्‍लाउज नहीं कैरी करने चाहिए, क्‍योंकि फिर आप इन्‍हें कैरी करने के बाद असहज महसूस कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ट्रेडिशनल लुक को एलिगेंट बनाने के लिए वर्क वाले इन ब्लाउज डिजाइंस को करें ट्राई

tube blouse image

कॉरसेट स्‍टाइल ट्यूब ब्‍लाउज

कॉरसेट स्‍टाइल ट्यूब ब्‍लाउज का फैशन नया नहीं है बल्कि 3 पहले कांस फिल्‍म फेस्टिवल में कंगना रनौत ने इस ब्‍लाउज स्‍टाइल को इंट्रोड्यूस किया था। तब से इसके साथ बहुत प्रयोग किए गए है। इस तस्‍वीर में भूमि पेंडेकर ने भी साड़ी के साथ कॉरसेट स्‍टाइल ब्‍लाउज कैरी किया है।

भूमि ने हैवी डिजाइनर साड़ी के साथ हैवी कॉरसेट ब्‍लाउज पहन कर खुद को सेमी ट्रेडिशन लुक दिया है। अपने ब्‍लाउज को फ्लॉन्‍ट करने के लिए उन्‍होंने साड़ी के पल्‍लू को कॉउल स्‍टाइल में ड्रेप किया है।

आप भी भूमि के इस ब्‍लाउज स्‍टाइल को रीक्रिएट करा सकती हैं। वैसे आपको इस तरह के ब्‍लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे और आप इसे केवल साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि डेनिम और स्‍कर्ट आदि के साथ भी कैरी कर सकती हैं और इसके साथ ब्‍लेजर पहन सकती हैं।

अगर आपकी पीयर शेप बॉडी है, तो आपको यह यह ब्‍लाउज स्‍टाइल नहीं कैरी करना चाहिए क्‍योंकि इससे आपकी अपर बॉडी पतली और लोअर बॉडी मोटी नजर आती हैं।

tube blouse style

सिंपल ट्यूब ब्‍लाउज

आप तारा सुतारिया की इस तस्‍वीर में देख सकती हैं कि उन्‍होंने हैवी सिल्‍क साड़ी कैरी की हुई है और इस साड़ी के साथ उन्‍होंने सिंपल रेड ट्यूब ब्‍लाउज पहना है। आप भी इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन को हैवी सिल्‍क या बनारसी सिल्‍क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

मगर आपको इस और भी बेहतर लुक देने के लिए हैवी ज्‍वेलरी से कवर करना होगा। इतना ही नहीं आप अगर इसमें ओपन फॉल स्‍टाइल पल्‍लू कैरी कर रही हैं, तो आपको बहुत ही अच्‍छी तरह से साड़ी को सेफ्टी पिन से सिक्‍योर करना होगा।

अगर ब्रेस्‍ट साइज हैवी है तो यह ब्‍लाउज डिजाइन आपके लिए नहीं है। छोटे ब्रेस्‍ट साइज वाली महिलाएं इसे कैरी कर सकती हैं और ब्‍लाउज को पैडेड बनवा सकती हैं।

आपको बता दें कि ऊपर दिखाए गए सभी ब्‍लाउज डिजाइंस आप रीक्रिएट करा सकती हैं आप अपने हिसाब से इनमें कुछ प्रयोग भी करा सकती हैं। यदि आप ट्यूब ब्‍लाउज डिजाइंस पहनने में सहज महसूस कर रही हैं, तब ही आपको इन्‍हें कैरी करना चाहिए, नहीं तो आप कितना ही स्‍टाइलिश ब्‍लाउज पहन लें यदि आप उसमें अनकफर्टेबल हैं, तो आपका लुक बिगड़ सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP