Heavy Necklace: डीप नेक ब्लाउज के संग स्टाइल करें ऐसे हैवी नेकलेस, लुक को बना देंगे रॉयल

Heavy Necklace Designs For Deep Neck Blouse: यदि आप भी किस ब्लाउज के संग कैसे नेकलेस का चुनाव करने में कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको डीप नेक ब्लाउज के संग किस तरह के नेकलेस कैरी किए जा सकते हैं। उसका आइडिया देने जा रहे हैं।
Traditional Indian Jewelry

Heavy Necklace Designs: किसी भी ऑउटफिट के संग ज्वेलरी कैरी करने पर लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव हो जाता है। साथ ही, हर अटायर के साथ अलग-अलग जब तक उसके अकॉर्डिंग एक्सेसरीज न पहनी जाए तो लुक काफी अजीब लगता है। मार्केट में अलग-अलग रंगों, पैटर्न और मेटेरियल के कपड़े मिलने के साथ ज्वेलरी भी आती है। ऐसे में हमें किसके साथ क्या पहनना है, इसको लेकर अक्सर लोग कंफ्यूज भी रहते हैं। यदि आपको भी किसी फंक्शन में जाने से पहले ऑउटफिट के संग ज्वेलरी पेयर करने में दिक्कत होती है।

आज इस लेख में हम आपको डीप नेक ब्लाउज के साथ आपको किस तरह के नेकपीस कैरी करने हैं। उसके डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। इनको आप पहनकर वेडिंग से लेकर हर फंक्शन में खुद को फैबुलस लुक दे सकती हैं। साथ ही, आपके लुक की हर कोई तारीफ जरूर करेगा। तो आइए देख लेते हैं नेकलेस के डिजाइन्स।

कुंदन विद पर्ल ब्रॉड नेकपीस

neckpiece

अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का पर्ल विद ब्रॉड कुंदन नेकलेस बेहद गॉर्जियस लग रहा है। एक्ट्रेस ने इसे डीप कट वी नेक ब्लाउज के संग पेयर किया है। रेड लहंगे के संग सिल्वर नेकपीस लुक को और भी ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है। इसके साथ ओपन हेयर कंप्लीट लुक दे रहे हैं।

मीनाकारी वर्क रानी हार

rani haar

यदि आपके पास कोई डीप ग्लास नेक ब्लाउज है, तो उसके साथ आप ऐसा मीनाकारी रानी हार स्टाइल कर सकती हैं। ये नेकपीस आपके लुक को शाही बनाते हैं। इनको आप सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ पहनें। तभी आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा। इन नेकपीस को आप ऑनलाइन 1000 से 1500 की रेंज में खरीद सकती हैं।

कलरफुल स्टोन हैवी नेकलेस

heavy nekpiece

राउंड डीप नेक ब्लाउज के संग कलरफुल विद सिल्वर स्टोन नेकलेस आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इनको आप लहंगे के संग पेयर करेंगी तो आपका लुक ज्यादा शानदार नजर आएगा। आप इसको किसी कंट्रास्ट कलर के लहंगे या फिर अपने लहंगे के कलर के मैचिंग स्टोन का भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Jewellery Designs : लहंगे में पाना चाहती हैं अट्रैक्टिव लुक तो स्टाइल करें ये स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी

क्लस्टर नेकलेस

choker necklace

डीप नेक के लिए क्लस्टर नेकलेस भी बेस्ट ऑप्शन है। इनको आप अपनी किसी भी बॉर्डर वाली सिंपल साड़ी के साथ कैरी करके खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। यह नेकपीस नेक से थोड़े सटे हुए रहते हैं। ऐसे में कुछ लोग इसको पहनने के बाद अजीब फील करते हैं, लेकिन पहनने के बाद इनका लुक सबसे जुदा नजर आता है। इन्हें आप स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज के संग पेयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/Zaveri Pearls/Peora/Instagram/Amyra Dastur/Janhvi Kapoor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP