आजकल लोग भारी-भरकम कपड़े पहनने की जगह लाइटवेट ऑउटफिट ज्यादा पसंद करते हैं। इस तरह की ड्रेसेस कैरी करने के बाद काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। साथ ही, इनमें आपका लुक भी काफी क्लासी नजर आता है। ऐसे में लोग सिंपल कपड़ों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हर दिन बदलते फैशन के दौर में कुछ न कुछ नयापन देखने को मिलता ही रहता है। इन दिनों लहंगे से ज्यादा शादी फंक्शन में लड़कियां स्कर्ट और क्रॉप टॉप ज्यादा स्टाइल करती नजर आ रही हैं। इनका लुक एकदम लहंगे जैसा लगता है, केवल इनके साथ दुपट्टा नहीं कैरी किया जाता है।
यदि आपके पास कोई पुरानी स्कर्ट रखी हैं या फिर आपने हाल में कोई सिंपल स्कर्ट खरीदी है, तो आप उसके साथ डिजाइनर ब्लाउज बनवाकर खुद को ग्लैमरस टच दे सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ यूनिक ब्लाउज डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको या तो आप मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर टेलर के पास जाकर सिलवा सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
आजकल ऐसेहॉल्टर नेक ब्लाउजकाफी फैशन में चल रहे हैं। इनको आप अपनी किसी भी सिंपल सी स्कर्ट की मैचिंग का बनवा सकती हैं। इनको पहनने के बाद पका लुक काफी स्मार्ट नजर आएगा। इस तरह की ड्रेसेस हल्दी से लेकर मेहंदी और संगीत सेरेमनी के लिए बेस्ट रहती हैं। आपका टेलर इसको आसानी से बन देगा। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ आपको नेकपीस कैरी करने भी जरूरत नहीं होती है। साथ में, आप लांग इयररिंग पेयर करें।
पफ स्लीव्स वी नेक ब्लाउज
पफ स्लीव्स ब्लाउज का फैशन कभी आउट नहीं होता है। यदि आपके पास कोई प्लेन स्कर्ट है, तो उसके संग आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट पफ स्लीव्स ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। ब्लाउज के नेक को आप भी वी या राउंड किसी भी लुक में रख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप सिल्वर स्लीक स्टोन नेकपीस मैचिंग इयररिंग्स स्टाइल करें। हेयर स्टाइल को आप ओपन रख सकती हैं।
मल्टी स्ट्रैप कोल्ड शोल्डर स्लीव्स ब्लाउज
View this post on Instagram
आप रकुल प्रीत की तरह अपनी किसी स्कर्ट के साथ ऐसा सिक्विन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इस ब्लाउज की बाजू को मल्टी स्ट्रेप कोल्ड शोल्डर लुक दिया गया है। जिससे लुक काफी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगा। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे। ऐसे ब्लाउज के संग आप स्टोन नेकपीस स्टाइल करें। साथ में स्टड इयररिंग्स से आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा।
कीमोनो ब्लाउज डिजाइन
View this post on Instagram
हंसिका मोटवानी ने सिक्विन वर्क वाली मल्टीकलर स्कर्ट के साथ मैचिंग एम्बेलिश्ड ब्लाउज कैरी किया हुआ है। इस ब्लाउज का कीमोनो डिजाइन काफी स्मार्ट लुक दे रहा है। आजकल इस तरह के डिजाइन काफी ट्रेंड में भी हैं। चौड़े कंधों के लिए इस तरह के ब्लाउज बेस्ट रहते हैं। इनको आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। इसके साथ आप चोकर नेकपीस मैचिंग स्मॉल इयररिंग्स स्टाइल करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। साथ में ग्लॉसी मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
ये भी पढ़ें:Tanchoi साड़ी के साथ स्टाइल करें ये ब्लाउज, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram/hansika/rakul preet singh/Inddus
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों