herzindagi
types of puff sleeves pic

Puff Sleeves Designs:ब्‍लाउज को स्‍टाइलिश अंदाज देंगी पफ स्‍लीव्‍ज की ये डिजाइंस

अपने ब्‍लाउज को स्‍टाइलिश अंदाज देकर आप भी सिंपल साड़ी लुक को डिजाइनर बना सकती हैं। इसके लिए स्‍लीव्‍ज की डिजाइंस आप लेख में देखें और जानें किस तरह की डिजाइन की क्‍या खासियत है। 
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 20:30 IST

साड़ी के साथ जब तक स्‍टाइलिश और डिजाइनर ब्‍लाउज न पहना जाए, तब तक साड़ी का लुक फीका रहता है। खासतौर पर अगर आप सिंपल लुक वाली साड़ी पहन रही हैं,  तो इसके साथ ब्‍लाउज में कुछ तो ऐसा डिजाइनर एलिमेंट होना चाहिए कि वह साड़ी के साधारण लुक को भी खूबसूरत बना दें।

आजकल आपको ब्‍लाउज में बहुत सारे स्‍टाइल देखने को मिल जाएंगे। किसी की नेकलाइन स्‍टाइलिश होती है तो किसी की स्‍लीव्‍ज। मगर हर महिला नेकलाइन के साथ एक्‍सपेरिमेंट करने में सहज नहीं होती है। ऐसे में ब्‍लाउज की स्‍लीव्‍ज डिजाइन पर ही प्रयोग किए जा सकते हैं। 

आप भी अगर ऐसी ही स्‍लीव्‍ज डिजाइन की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक पारंपरिक ब्‍लाउज स्‍लीव्‍ज डिजाइन के कुछ विकल्‍प दिखाएंगे। हम बात कर रहे हैं पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइंस के बारे में। आप इसे कई तरी से स्टिच करा सकती हैं। इस तरह की स्‍लीव्‍ज डिजाइंस आपको ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्‍टर्न और वेस्‍टर्न तीनों तरह के लुक दे सकती है। 

puff sleeves designs in saree blouse

पैच वर्क पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइंस 

पैच वर्क पफ स्लीव्स डिजाइन एक बहुत ही आकर्षक और शानदार तकनीक है जो साड़ी के ब्लाउज़ को और भी खूबसूरत बना देती है। इस डिजाइन में पैचेस को ब्लाउज की स्लीव के किनारे, मध्‍य या फिर हेम लाइन से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप पैच के लिए फैब्रिक का चयन बहुत ही सावधानी से करें। आप यह कर सकती हैं कि साड़ी के मैचिंग ब्‍लाउज पीस की जगह आप अलग से साड़ी के कलर थीम को कॉप्लिमेंट करते हुए रंग का फैब्रिक लें और साड़ी के ब्‍लाउज पीस से पैच बनवा लें। इस तरह से बहुत ही खूबसूरत ब्‍लाउज तैयार होगा।  

ट्रांसपेरेंट पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइंस 

ट्रांसपेरेंट फैब्रिक के ब्‍लाउज या केवल उसकी स्‍लीव आपके लुक को मॉडर्न टच दे सकती है। यह आपके साड़ी लुक को भी आकर्षक बनाते हैं। आप इसके लिए फैब्रिक का चयन सावधानी से करें और पफ की डिजानइ भी आप सिंपल की जगह कुछ डिजाइनर चुन सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आप कैजुअल या पार्टी किसी भी लुक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

शॉर्ट पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइंस 

शॉर्ट पफ स्‍लीव्‍ज वाले ब्‍लाउज भी आजकल काफी चलन में हैं। इस तरह की स्‍लीव्‍ज चुन्‍नटदार होती हैं और पतले हाथों पर बहुत अच्‍छी लगती हैं। इसमें आप जितना अधिक वॉल्‍यूम वाला पफ ब्‍लाउज में बनवाती हैं, उतना ही अच्‍छा लुक आता है। आप इस तरह के ब्‍लाउज के लिए सिल्‍क, साटन, कॉटन आदि फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। इससे आपके ब्‍लाउज को बहुत अच्‍छा लुक मिलता है। 

यह विडियो भी देखें

types of puff sleeves designs in saree blouse

लॉन्‍ग पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइंस 

अगर आप सिंथेटिक फैब्रिक से ब्‍लाउज बनवा रही हैं या नेट एवं शीर फैब्रिक से स्‍लीव्‍ज बनवा रही हैं, तेा लॉन्‍ग पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइन अच्‍छी लगती है। आप शिफॉन, जॉर्जेट या किसी लाइटवेट साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन कैरी कर कसती हैं। आप एलबो लेंथ तक भी स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। इन स्‍लीव्‍ज में ज्‍यादा वॉल्‍यूम नहीं होता है। मोटे बाजुओं पर यह स्‍लीव्‍ज डिजाइन अच्‍छी लगती है। 

लेयर्ड पफ स्‍लीव्‍ज डिजइंस 

आप पफ स्‍लीव्‍ज में एक, दो या तीन लेयर भी बनवा सकती हैं। इससे आपकी स्‍लीव और भी ज्‍यादा स्‍टाइलिश लगती हैं। यह ब्‍लाउज को थोड़ा इंडो-वेस्‍टर्न लुक भी देती है और आपके साड़ी लुक की रौनक बढ़ाती है। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।