जब भी फैशन ट्रेंड की बात आती है तो हमारे दिमाग में अलग-अलग तरह के आउटफिट, हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज ध्यान में आती है। इसे हर एक लड़की अपने हिसाब से पहनना पसंद करती है। सिर से लेकर पैरों तक आपको हर एक तरह के फैशन एक्सेसरीज मिल जाएगी। जिसे आप अपने आउटफिट से मैच करके स्टाइल कर सकती हैं।
इनमें से एक है ब्रेसलेट ज्यादातर महिलाएं हर दिन इसे आउटफिट के साथ पहनना होता है। वहीं कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो किसी खास ओकेजन पर ही इसे पहना करती हैं। अगर आपको भी अपने हाथों को खूबसूरत दिखाना पसंद है तो यहां बताए गए ब्रेसलेट डिजाइन को आप वियर कर सकती हैं।
पिकॉक ब्रेसलेट डिजाइन
जिस तरीके से ज्वेलरी में आपको अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलते हैं वैसे ही ब्रेसलेट में भी आपको डिफरेंट और अलग डिजाइन दिखाई देंगे। इस बार आप पिकॉक डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। ये डिजाइन काफी यूनिक है साथ ही हाथों में पहनने के बाद काफी खूबसूरत लगता है। इस तरह के डिजाइन आपको ज्यादातर ऑनलाइन देखने को मिलेंगे।
टिप्स: एथनिक वियर के साथ इस तरह के डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: हाथों की शोभा बढ़ाएंगे ब्रेसलेट के ये स्टाइलिश डिजाइंस
कड़ा ब्रेसलेट डिजाइन
अगर आपको सिंपल कड़ा पहनने का मन है तो इसके लिए आप कड़ा ब्रेसलेट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइन सिंपल होते हैं और किसी भी आउटफिट के साथ अच्छे से पेयर हो जाते हैं। इसमें आप सिंपल डिजाइन वाले ब्रेसलेट को पहन सकती हैं। इस तरह के ब्रेसलेट डिजाइन रोजाना पहनने में भी काफी कम्फर्टेबल होते हैं।
टिप्स: इस तरह के ब्रेसलेट डिजाइन आपको अलग- अलग कलर और पैटर्न में मिल जाएंगे।
एविल आई ब्रेसलेट डिजाइन
आजकल एविल आई की ज्वेलरी काफी ट्रेंड में चल रही है। इससे आपको नेकलेस (नेकलेस डिजाइन आइडिया), इयररिंग्स, टो-रिंग्स और एनक्लैट भी मिल जाएंगे। अब इस डिजाइन के ब्रेसलेट भी आप स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखने में ट्रेंडी होते साथ ही पहनने के बाद खूबसूरत लगते हैं। ऐसा कहते हैं कि, कुछ लोग इन्हें नजर से बचने के लिए भी वियर करते हैं।
टिप्स: आप इसमें सिल्वर या फिर प्लेन डिजाइन भी खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब
फैशन ट्रेंड में आपको और भी कई सारे ब्रेसलेट डिजाइन के आप ट्राई कर सकती हैं। ये आपके हाथों के साथ-साथ आपके आउटफिट को भी कंप्लीट करेंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों