herzindagi
stylish bracelet design in hindi

हाथों की शोभा बढ़ाएंगे ब्रेसलेट के ये स्टाइलिश डिजाइंस

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको हर छोटी-बड़ी चीजों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके लिए आप इन्टरनेट की सहायता ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-13, 12:28 IST

हम सभी स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज भी करना पसंद करते हैं। रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहे हैं और मार्केट में कई नई तरह की एक्सेसरीज देखने को मिल रही हैं। वहीं ऑउटफिट के चुनने के बाद बारी आती है परफेक्ट एक्सेसरीज को चुनने की ताकि आप अपने लुक को स्टाइलिश बना पाए।

लुक को स्टाइल करने की बात करें तो ज्यादातर हम और आप इयररिंग्स या नेकपीस स्टाइल कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि खाली हाथ भी आपके लुक को अधूरा बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्रेसलेट के कुछ नए और लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप अलग-अलग तरह की ट्रेडिशनल या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ से कर सकती हैं स्टाइल और दिख सकती हैं लाजवाब।

सिल्वर ब्रॉड ब्रेसलेट 

silver broad bracelet

आजकल सिल्वर ज्वेलरी का चलन काफी बढ़ गया है। बता दें कि इस तरह का सिल्वर डिजाइन वाला ब्रॉड एडजस्ट करने वाला ब्रेसलेट मार्केट में करीब आपको 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसे आप प्लेन आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब

चूड़ी स्टाइल ब्रेसलेट 

bangle style bracelet

वहीं अगर आप चूड़ी जैसे दिखने वाला ब्रेसलेट पसंद करती हैं तो इस तरह का एडजस्ट करने वाला ब्रेसलेट खरीद सकती हैं। ऐसा आर्टिफिशियल डिजाइन का ब्रेसलेट आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का ब्रेसलेट आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

मल्टी-लेयर ब्रेसलेट 

multi layer bracelet

अगर आपके पास 2 से 3 पतले और ब्रॉड डिजाइन के ब्रेसलेट हैं तो इस तरह आप उसे स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का कॉम्बो ब्रेसलेट सेट भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का मिलता-जुलता ब्रेसलेट सेट आपको करीब 150 रुपये से लेकर 250 रुपये में मिल जाएगा।

  इसे भी पढ़ें : चांदबाली स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके लुक में लगाएंगे चार चांद

स्टोन वर्क ब्रेसलेट 

stone work bracelet

इस तरह का ब्रेसलेट आप वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न तथा ट्रेडिशनल वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के मिलते-जुलते ब्रेसलेट आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप मॉडर्न टच वाली साड़ी, लहंगे या सूट के साथ पहन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 

 

अगर आपको ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइंस और उन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : jokerandwitch, teejh, myntra, tatacliq

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।