साड़ी हर फंक्शन में अच्छी लगती है। यही कारण है कि, ज्यादातर महिलाएं साड़ी को पहनना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन जब तक आपका ब्लाउज डिजाइन अच्छा नहीं होगा तो साड़ी का लुक पूरा खराब हो जाएगा। इसलिए हमेशा कहा जाता है कि, ब्लाउज डिजाइन पर भी खास ध्यान रखें। ब्लाउज में फ्रंट और बैक दोनों डिजाइन काफी मायने रखते हैं।
ऐसे में अगर आप भी वेडिंग सीजन में स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो इन ब्लाउज डिजाइन को एक बार जरूर ट्राई करें।
अगर आप अपने दोस्त की शादी पार्टी में जा रही हैं तो इसके लिए आप स्वीट हार्ट नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसे आप सीक्वेंस साड़ी के साथ सिंपल और प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं। गर्मी के मौसम में इस तरह के ब्लाउज डिजाइन पहनने के बाद कंफर्टेबल फील कराते हैं साथ ही आप इसे पहनकर स्टाइलिश भी लगती हैं।
टिप्स: अगर आप इस तरह के ब्लाउज पहन रही हैं तो इसके साथ चोकर नेकलेस और क्लच पेयर कर सकती हैं।
आप शादी में जा रही हैं और आपको कोई नेकलेस पहनने का मन नहीं है तो ऐसे में आप राउंड नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज से साथ साड़ी काफी क्लासी लुक देती है। ऐसे में आप इसमें नेट भी लगवा सकती हैं। इससे आपका गला खुला-खुला लगेगा साथ ही एक अलग-डिजाइन और पैटर्न आपके ब्लाउज में एड हो जाएगा।
टिप्स: इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ हैवी झुमके काफी अच्छे लगते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश
अगर आप स्लीव्स वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे में आप शादी के लिए स्कवेर नेक शॉर्ट पफ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज सबसे ज्यादा कॉटन साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं। इसकी खास बात ये है कि, इसे आप अगर प्रिंट में बनाएंगे तो किसी भी प्लेन साड़ी के साथ इसे पहन पाएंगी।
टिप्स: इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज के साथ आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं।
कॉलर ब्लाउज डिजाइन आजकल हर को बनवाती हैं। लेकिन आप चाहे तो मेनड्रीना कॉलर डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं। जिसमें कॉलर छोटा रहेगा। और हुक आगे से रहेंगे साथ ही ये स्लीवलेस बनेगा। इसमें आप चाहे तो कॉलर के पास पाइपिन करा सकती हैं साथ ही पीछे पान डिजाइन बनवा सकती हैं।
टिप्स: इस तरह के डिजाइन को सिल्क साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन 7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी स्टाइलिश
आपको यहां बताए गए ब्लाउज डिजाइन कैसे लगे इसकी जानकारी हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Credit- Myntra/Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।