जब बात किसी खास फंक्शन की आती है, तो महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस को सबसे ऊपर रखती हैं। खास मौकों पर ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना सभी को बेहद पसंद होता है लेकिन अपनी ड्रेस को नए तरीके से कैसे स्टाइल करें यह बात सभी को परेशान करती है। फिल्म 'हेट स्टोरी' की एक्ट्रेस सुरवीन चावला सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल लुक में आए दिन फोटो शेयर करती हैं, जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं। मेकअप से लेकर ड्रेस तक के लिए सुरवीन के ये लुक्स बेस्ट हैं।
सुरवीन ने पीच कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें पल्लू और नीचे की ओर एंब्रॉयडरी दी गई है। इस तरह की साड़ियां सगाई, हल्दी या फैमिली फंक्शन में परफेक्ट दिखती हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ सिल्वर बैंगल्स, इयरिंग और रिंग परफेक्ट दिखती हैं। अगर आप लाइट मेकअप पसंद करती हैं, तो न्यूड कलर की लिपस्टिक और ब्राउन स्मोकी आई लुक कैरी कर सकती हैं। साइ़ड ब्रेड बन या फ्रेंच हेयरस्टाइल के साथ आप अपने साड़ी लुक को पूरा कर सकती हैं।
सिल्क फैब्रिक के सूट और साड़ी किसी भी फंक्शन में आपके लुक को गॉर्जियस बना सकते हैं। सुरवीन ने येलो सूट के साथ रॉयल ब्लू दुपट्टा कैरी किया है। अगर आप चाहें तो रेड और ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन या पिंक और पर्पल कलर के कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं। शरारा कुर्ती के साथ जूती और पोटली स्टाइल हैंडबैग आप पर अच्छा लगेगा। स्लीक पोनीटेल, स्ट्रेट हेयर या साइड फ्रेंच हेयरस्टाइल के साथ आप गोल्डन ईयरिंग कैरी कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: ट्रेडिशनल ड्रेस को ऐसे करें स्टाइल, संदीपा धर से लें आइडिया
लाइट कलर आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं और यह हर स्किन टोन के साथ अच्छे लगते हैं। सुरवीन ने पीच सूट पहना है, जिसके साथ रफल दुपट्टा कैरी किया है। अगर आप चाहें, तो मिंट ग्रीन, लाइट पिंक, स्काई ब्लू या लैवेंडर कलर का सूट कैरी कर सकती हैं। अगर आप सिल्वर एंब्रॉयडरी चुनती हैं, तो सिल्वर ईयरिंग कैरी करना बेस्ट रहेगा। इसके अलावा लाइट कलर के साथ डार्क लिपस्टिक और ब्राउन स्मोकी आई लुक परफेक्ट दिखेंगी।
ऑफ व्हाइट कलर सभी स्किन टोन पर अच्छा तो लगता ही है, बल्कि चेहरे पर एक ग्लो भी लाता है। अगर आप ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा कैरी करना चाहती हैं, तो मैचिंग एंब्रॉयडरी और सिल्वर टच पर फोकस कर सकती हैं। सिल्वर बैंगल्स, न्यूड मेकअप और कर्ली हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगा। सुरवीन ने व्हाइट के साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी की है और आप इनसे इंस्पायर हो सकती हैं। गोल्डन चोकर और चांदबालियां आपके व्हाइट कलर को रॉयल लुक देंगी।
इसे जरूर पढ़ें: Fashion Tips: फैशनेबल बने रहना है तो ट्रेंड को जरूर करें फॉलो, जान लें ये बातें
एक्ट्रेस सुरवीन ने ऑफ व्हाइट कलर पर ऑरेंज प्रिंट वाला लहंगा पहना है, जिसके सात नेट दुपट्टा कैरी किया है। अगर आप इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर के साथ रेड, ग्रीन, ब्लू या पिंक कलर वाला लहंगा चुन सकती हैं। लहंगे के साथ अक्सर महिलाएं बन या ओपन हेयर रखती हैं, लेकिन सुरवीन ने लहंगे के साथ पोनीटेल करके खुद को डिफ्रेंट लुक दिया है। पोनीटेल हेयरस्टाइल, रेड या कोई भी डार्क लिपस्टिक और सिल्वर इयरिंग आपको परफेक्ट लुक देंगे।
आप इनमें से कौन-सा लुक रिक्रिएट करना पसंद करेंगी यह हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।