herzindagi
indian wedding fashion

Sequins Work Lehengas: सहेली की रिसेप्शन पार्टी में पहनें ऐसे सीक्विन वर्क वाले 3 लहंगे, आएंगी परी जैसी नजर

Sequins work lehenga designs: यदि आप भी सहेली की रिसेप्शन पार्टी में अपना लुक गॉर्जियस बनाने का सोच रही हैं, तो इन लहंगों को स्टाइल करना बिल्कुल नहीं भूलें। इनको पहनने के बाद आपका लुक सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखेगा।
Editorial
Updated:- 2025-05-29, 19:39 IST

हर किसी के लिए अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी बेहद खास मौका होता है। ऐसे में एक लड़की वेडिंग के हर फंक्शन में गॉर्जियस नजर आना चाहती हैं। इसके लिए सही ऑउटफिट का चयन करना बेहद जरूरी होता है। ताकि लोग सबसे ज्यादा ग्रेसफुल नजर आए। इसके लिए फैशन सेंस की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा हमारा लुक पार्टी परफेक्ट नजर नहीं आता है।

ऐसे में अगर आप बहुत जल्द अपनी किसी फ्रेंड की शादी में शामिल होने जा रही हैं और अपने लुक को यादगार बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए सिक्विन वर्क वाले लहंगे लेकर आए हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं। यकीनन अगर आपने इन लहंगों को रिसेप्शन में पहन लिया तो आप लुक सबसे अलग नजर आएगा और हर कोई आपको निहारता रहे जाएगा। इन शिमरी वर्क वाले लहंगों को पहनकर आप किसी परी से कम नहीं नजर आएंगी। आज हम आपको इस लेख में बेस्ट सिक्विन वर्क वाले लहंगे दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी कॉपी करके खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं।

बेस्ट 3 सीक्विन वर्क वाले लहंगे

बेज कलर लहंगा

आजकल वेडिंग सीजन में लोग बेज कलर के ऑउटफिट ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आप भी जन्नत जुबैर के इस लाइट बेज कलर वाले सिक्विन वर्क लहंगे से आइडिया ले सकती हैं। यंग गर्ल्स के लिए यह बेस्ट रहेगा। इसको कैरी करने के बाद आप एकदम स्वर्ग की अप्सरा लगेंगी। ऐसे लहंगे आपके लुक को ग्रेसफुल बनाते हैं। इसके संग आप सिल्वर स्टोन वाली ज्वेलरी, हाफ हेयर स्टाइल और ग्लॉसी मेकअप से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यह लहंगा  रिसेप्शन पार्टी में आपको परफेक्ट लुक देगा।

jannat zubair lehenga

फिश कट सिक्विन वर्क लहंगा

अगर आपका भी फिगर खुशी कपूर की तरह कर्वी है, तो इस तरह का फिश कट लहंगा भी ऑप्शन में रख सकती हैं। इस लहंगे को पहनकर अपना अंदाज सबसे जुड़ा दिखेगा। रेड कलर के इस लहंगे और सिक्विन वर्क किया गया है। साथ में, ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना गया है। जबकि नेट का दुपट्टा बैक साइड से स्टाइल किया गया है। ऐसे में रिसेप्शन पार्टी के लिए यह ओवरऑल लुक बेस्ट है। इसके संग आप स्लीक का सिल्वर चोकर पहनें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और ब्रासलेट कैरी करें। हेयर स्टाइल को आप फंकी बन में रखने और मेकअप को बोल्ड टच दें।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Sequin Work Lehenga Designs: ब्राइड के साथ आपको भी निहारेंगे सब, बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहनें ऐसे सिक्विन वर्क लहंगे

khushi kapoor lehenga

बॉडीकॉन सीक्विन वर्क लहंगा

तृषा कृष्णन का भी भी बॉडीकॉन लहंगा काफी खिल रहा है। दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में यह सिक्विन वर्क लहंगा भी आपके रूप को निखार देगा। इसके संग आप डीपनैक ब्लाउज बनवाएं। इस लहंगे का दुपट्टा भी नेटिड है जिसपर ब्रॉड लेस लगी हुई है। ऐसे दुपट्टा हैवी लुक दे रहा है। इस ब्लू कलर के सिक्विन वर्क लहंगे के संग मैचिंग स्टोन ज्वेलरी, वन साइड ओपन हेयर स्टाइल, न्यूड मेकअप पेयर करें। इस लुक को स्टाइल करने के बाद आपको हर कोई देखता रह जाएगा। 

ये भी पढ़ें: रिसेप्शन पार्टी में आपके लुक के आगे सबका रंग पड़ जाएगा फीका जब स्टाइल करेंगी ये गाउन, देखें डिजाइंस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Trish (@trishakrishnan)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/khushi kapoor/trishakrishnan/Styling Your Soul Co/Jannat Zubair/chitrangda singh

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।