टो रिंग के ये नए डिजाइन लंबे पैरों में लगेंगे बेहद खूबसूरत

शादीशुदा महिलाएं कोई भी त्यौहार हो या फिर फंक्शन सोलह सिंगार करना कभी नहीं भूलती हैं इनमें से एक सिंगार होता है टो रिंग पहनना, जिसके बिना उनका लुक अधूरा माना जाता है।

Toe rings designs long feet women

हिंदू धर्म में टो रिंग पहनना बेहद शुभ माना जाता है। इसको पहनने की शुरुआत शादी से होती है। इसलिए इसे हमेशा सोलह सिंगार में ऐड किया जाता है। कई सारी महिलाएं होती हैं जो एक ही टो रिंग को काफी लंबे समय तक पहनना पसंद करती हैं वहीं कुछ ऐसा होती हैं जिन्हें अलग-अलग डिजाइन ट्राई करना पसंद होता है ऐसे में वो अक्सर अपने टो रिंग को चेंज करती रहती हैं।

लेकिन आपको ये बात जानना जरूरी है कि ऐसे कौन से डिजाइन हैं जो आपके पैरों में अच्छे लगेंगे। इन्हें कैसे पहना जाए और कौन से डिजाइन अच्छे लगेंगे जो आपके पैरों को खूबसूरत दिखाएंगे? अगर आपके पैर का पंजा लंबा है तो इसके लिए आप यहां बताए गए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

स्क्वायर टो रिंग डिजाइन

Square style toe ring desigsn

कई बार ऐसा होता है कि जिन महिलाओं के पैरों का पंजा लंबा होता है वो कोई भी टो रिंग डिजाइन खरीदने से पहले कई बार सोचते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि स्क्वायर टो रिंग डिजाइन आपके पैरों में काफी खूबसूरत लगेंगे। इन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप चाहे को एक स्टोन वाला या फिर मल्टी लेयर वाला टो रिंग ले सकती हैं। ये आपके पैरों में काफी खूबसूरत लगेंगे और इन्हें आप ऑफिस में भी स्टाइल कर पाएगी।

मून टो रिंग डिजाइन

Moon toe ring designs

अगर आपको एंटीक ज्वेलरी पहनने का शौक है तो इसके लिए आप मून डिजाइन वाले इस टो रिंग (टो रिंग ट्रेंडी डिजाइन) को स्टाइल कर सकती हैं। ये पैरों में काफी अच्छे लगेंगे। ये उन महिलाओं के लिए परफेक्ट डिजाइन है जिन्हें इस तरह की ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनने का शौक होता है। वो इन्हें अपने पैरों में ट्राई कर सकती हैं। इनकी खास बात ये है कि इसे किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। डिजाइन सिंपल है लेकिन पहनने के बाद काफी अच्छा लगेगा। इस तरीके के डिजाइन वाले टो रिंग को आप ऑनलाइन 250 की रेंज में खरीद सकती है।

इसे भी पढ़ें: पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे स्टोन वाले टो रिंग डिजाइन

क्राउन स्टाइल टो रिंग

Crown style toe rings

पैर के पंजे लंबे होने की वजह से कई सारे टो रिंग डिजाइन (ट्रेडिशनल टो रिंग डिजाइन) होते हैं जो पैरों में कुछ खास नहीं लगते हैं, जिसकी वजह से आपको वही पुराने डिजाइन को ट्राई करना पड़ता है। लेकिन इस बार आप क्राउन स्टाइल टो रिंग को ट्राई करें। इस तरीके के टो रिंग डिजाइन आपको ऑनलाइन मिलेंगे। जिन्हें खरीदें और इस तीज पर पहने और अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएं। इनकी खास बात ये होती है कि ये एडजेस्टेबल होते हैं। इसलिए अच्छे से स्टाइल हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिछिया के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

इस तरीके के टो रिंग डिजाइन लंबे पंजे वाली महिलाओं पर काफी अच्छे लगते हैं आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं और अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। अगर आपको ये डिजाइन पसंद आए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • टो रिंग के डिजाइन कैसे चूज करें?

    अपने पैर के आकार से सिलेक्ट करें टो रिंग।