रफल्स एक ऐसा लुक है, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आमतौर पर, महिलाएं रफल्स को साड़ी के रूप में कैरी करना काफी पसंद करती है। पार्टी लुक में रफल्स साड़ी यकीनन काफी अच्छी लगती है। लेकिन अगर आप पार्टी के अलावा, केजुअल या आउटिंग के अलावा भी रफल्स को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में रफल्स को बतौर स्कार्फ कैरी करना एक अच्छा आइडिया है। स्कार्फ ना केवल बदलते मौसम में आपको गर्म रखने में मदद रकता है, बल्कि यह एक स्टाइल स्टेटमेंट है। स्कार्फ विभिन्न डिजाइनों और पैटर्नों में आता है।
आप प्लेन सॉलिड से लेकर फ्लोरल प्रिंट्स को सलेक्ट कर सकती हैं। आप इसे अपने स्टाइल का हिस्सा बनाकर हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप रफल्स स्कार्फ को हर बार एक अलग तरह से कैरी किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रफल्स स्कार्फ को कैरी करने के कुछ अलग-अलग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
प्लेन लुक
यह रफल्स स्कार्फ को स्टाइल करने का एक सिंपल तरीका है, लेकिन इसमें आपका लुक बेहद एलीगेंट लगता है। अगर आप टॉप विद जींस या मिडी ड्रेस लुक कैरी कर रही हैं तो ऐसे में आप रफल्स स्कार्फ को इस तरह स्टाइल करें। इसके लिए आप रफल्स स्कार्फ को अपने नेक पर पहन लें और इसे दोनों साइड से ऐसे ही छोड़ दें। वैसे तो यह ऐसे भी अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप अपनी वेस्ट को एक डिफाइन लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसके साथ बेल्ट भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:इन 4 तरीकों से कैरी कर सकती हैं ओवरसाइज्ड कुर्ता, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश
रैप अराउंड लुक
अगर आप रफल्स स्कार्फ को एक अलग लेकिन सिंपल तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रैप अराउंड लुक स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए, आप पहले अपने दुपट्टे को नेक पर पहनें। ध्यान रखें कि एक सिरा थोड़ा छोटा और दूसरा थोड़ा लंबा हो। जिस साइड से वह थोड़ा लंबा हो, आप उसे लेकर अपने नेक पर रैप करें। इस तरह दोनों साइड एक जैससी हो जाएंगी। यह लुक हर रोज पहनने के लिए अच्छा है और आपके डेली वियर लुक को एक स्टाइलिश टच देता है।
नॉटेड लुक
अगर आप एक ऐसा रफल्स स्कार्फ पहनती हैं, जिसे बॉटम से रफल्स लुक दिया गया है तो ऐसे में आप नॉटेड लुक कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है। इसके लिए पहले आप नेक पर रफल्स स्कार्फ को पहन लें और फिर उसे फ्रंट से नॉटेड लुक दें। इसे आप केजुअल्स से लेकर हॉलिडे लुक में कैरी कर सकती हैं।
कवरअप लुक
ठंड के मौसम में अगर आप रफल्स स्कार्फ पहन रही हैं तो ऐसे में आप उसे कुछ इस तरह कैरी करें, जिससे वह ना केवल देखने में स्टाइलिश लगे, बल्कि ठंड से भी बचाए। तो ऐसे में आप कवरअप लुक कैरी करें। इसके लिए आप पहले रफल्स स्कार्फ को खोल लें और फिर उसे अपने कंधे पर इस तरह कैरी कर लें कि आपके दोनों शोल्डर आसानी से कवर हो जाएं।
इसे भी पढ़ें:शरारा सूट के साथ ट्राई करें ये डिफरेंट चूडियां, लगेंगी बेहद स्टाइलिश
राउंड लुक
यह भी एक तरीका रफल्स स्कार्फ को स्टाइल करने का। आप इसे पार्टी लुक में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप रफल्स को अपने नेकर एरिया पर इस तरह कैरी करें कि यह राउंड लुक दें। इस लुक में आप नेक पर इसे लॉन्ग ना रखकर बल्कि फोल्ड करते हुए राउंड बनाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- novica, Toniq, mamainastitch, Makeit Loveit, nykaafashion, snapdeal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों