herzindagi
joggers pant style tips

जानिए जॉगर्स पैंट को स्टाइल करने के डिफरेंट आइडियाज

जॉगर्स पैंट को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके आप हर बार एक यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2022-01-01, 11:27 IST

जब बात स्टाइलिंग की होती है, तो महिलाओं के पास ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है। कभी अपरवियर तो कभी बॉटम वियर में महिलाएं चेंज करके अपने लुक को न्यू बना लेती हैं। हालांकि, स्टाइलिंग के दौरान वह कंफर्ट का भी उतना ही ध्यान भी रखती हैं। वैसे अगर कंफर्टेबल बॉटम वियर की बात हो तो उसमें जॉगर्स पैंट का नाम अवश्य लिया जाता है। यह आपके लुक को एक स्पोर्टी टच देती है। चिक लुक में भी आपको अपने कंफर्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ता।

इतना ही नहीं, जॉगर्स पैंट की एक खासियत यह भी है कि यह अलग-अलग फैब्रिक, कलर, प्रिंट और पैटर्न में अवेलेबल हैं, जिसके कारण आप इसे केजुअल्स से लेकर आउटिंग के दौरान आसानी से पहन सकती हैं और अपने स्टाइल से रॉक कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जॉगर्स पैंट को स्टाइल करने के कुछ आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

क्रिएट करें मोनोक्रोमेटिक लुक

monocromatic look style

यह जॉगर्स पैंट को स्टाइल करने का एक बेहद ही आसान तरीका है। अगर आप केजुअल्स में या फिर डे टाइम में बाहर जा रही हैं और जॉगर्स पैंट को स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में उसेमोनोक्रोम लुक में पहनें। इसके लिए आप हाई नेक टॉप के साथ मैचिंग जॉगर्स पैंट को स्टाइल किया जा सकता है। वहीं, अगर आप अपने लुक में एक फेमिनिन टच एड करना चाहती हैं तो स्नीकर्स की जगह हील्स को प्राथमिकता दें।

पैटर्न के साथ करें प्ले

play with pattern

अगर आपको मोनोक्रोम लुक बेहद सिंपल व बोरिंग लगता है तो ऐसे में आप पैटर्न के साथ भी प्ले कर सकती हैं। मसलन, आप ऐसी जॉगर्स पैंट को चुनें, जिसमें पैच वर्क हो या फिर पैटर्न को खूबसूरती के साथ शामिल किया गया हो। वहीं टॉप में भी आप कट्स व स्लिट्स के माध्यम से अपने लुक को खास बना सकती हैं।

दें फंकी लुक

funky look

जॉगर्स पैंट को एक अलग व फंकी अंदाज में भी स्टाइल किया जा सकता है। इसके लिए आप प्रिंटेड जॉगर्स पैंट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। इसमें आप कुछ कार्टून प्रिंट्स या मीम्स को शामिल कर सकती हैं। उससे मैचिंग जैकेट आपके लुक को बेहद स्टनिंग बनाएगी। अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो जॉगर्स पैंट को इस तरह स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:वुलन वियर के साथ कुछ इस तरह स्टाइल करें बेल्ट

ब्रालेट व जैकेट के साथ करें पेयर

style joggers pant

अगर आप जॉगर्स पैंट को एक फेमिनिन लुक में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ मैचिंग ब्रालेट को स्टाइल करें। वहीं अपने लुक को और भी ग्रेसफुल बनाने के लिए आप उसके साथ जैकेट या केप को स्टाइल कर सकती हैं। अगर डे टाइम में आप डेट पर जा रही हैं तो भी इस तरह से जॉगर्स पैंट को स्टाइल किया जा सकता है। वहीं, इस लुक में आप हील्स को भी प्राथमिकता दें। हेयर स्टाइल और स्टेटमेंट एक्सेसरीज की मदद से आप अपने लुक को और भी अधिक खास बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड डीवाज़ से लें कलर कॉन्ट्रास्ट आउटफिट इंस्पिरेशन


यह भी है तरीका

अगर आपने एक स्टाइलिश तरीके से जॉगर्स पैंट को कैरी करने का मन बनाया है तो ऐसे में आप प्लेन ब्लैक जॉगर्स पैंट के साथ प्रिंटेड टॉप पहन सकती हैं। विंटर में अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ फर कोट से लेकर लॉन्ग कोट या लेदर जैकेट को पेयर किया जा सकता है। फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं। इस लुक में लिप्स को थोड़ा बोल्ड टच देंगी तो अच्छा रहेगा।

तो अब आप जॉगर्स पैंट को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram, iwmbuzz

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।