Velvet Blouse Designs: रॉयल और क्लासी लुक के लिए वेलवेट ब्लाउज को इन साड़ी के साथ करें मिक्स मैच, लुक लगेगा परफेक्ट

 रॉयल और क्लासी लुक चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि आप साड़ी के साथ सही फैब्रिक और डिजाइन के ब्लाउज को वियर करें। इससे आप ही खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही, आपको लुक में कोई भी कमी नजर नहीं आएगी।
Blouse designs

साड़ी खरीदना और अलग-अलग फंक्शन में इसे वियर करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब बात साड़ी के साथ ब्लाउज पहनने की आती है, तो इसके लिए हम हमेशा कुछ अलग ट्राई करने के बारे में सोचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे साड़ी लुक थोड़ा अट्रैक्टिव और एलीगेंट दिखने लगता है। इस बार आप साड़ी के अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक के साथ वेलवेट ब्लाउज को वियर करें। वेलवेट ब्लाउज पहनने के बाद अच्छा लगता है। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह की साड़ी के साथ आप वेलवेट ब्लाउज को पहन सकती हैं।

सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज

Sequen work saree with velvet blouse

अगर आपको सुंदर नजर आना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप ब्लाउज और साड़ी दोनों को अच्छे से पेयर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे साड़ी लुक अच्छा नजर आता है। इस बार सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। वेलवेट ब्लाउज पहनने के बाद अच्छा लगता है। इस तरह के ब्लाउज को आप चाहें तो रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। साथ ही, चाहें तो कपड़ा लेकर भी तैयार करा सकती हैं। दोनों तरह से ये ब्लाउज अच्छे लगेंगे। इसे आप साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ करें वियर

Organza saree with velvet blouse

आप वेलवेट डिजाइन वाले ब्लाउज को ऑर्गेंजा साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप वेलवेस का ब्लाउज डीप नेकलाइन के साथ तैयार करवाएंगी, तो इससे आपका पूरा लुक अच्छा नजर आएगा। इस तरह के ब्लाउज में आप साड़ी के बॉर्डर वर्क को करा सकती हैं। इससे आपका ब्लाउज और भी सुंदर लगेगा। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप इसे कपड़ा लेकर तैयार करवाएंगी, तो इससे आपका लुक और भी अच्छा लगने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: शादी में लहंगा लुक लगेगा सुंदर, जब ये ब्लाउज डिजाइन करवाएंगी क्रिएट

बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज

Border work saree with velvet blousse

आप बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ भी वेलवेट ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। अगर आपको क्लोज नेकलाइन वाले ब्लाउज अच्छे लगते हैं, तो इससे आ अच्छी नजर आएंगी। मार्केट से इस तरह के ब्लाउज आप रेडीमेड डिजाइन में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Full Sleeves Deep Neck Blouse Designs: सिंपल साड़ी और लहंगों को देना है स्मार्ट टच, आज ही टेलर से बनवा लें ऐसे फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज

इस बार वियर करें ये ब्लाउज इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। मार्केट से आप वेलवेट ब्लाउज के रेडीमेड डिजाइन में भी खरीद सकती हैं। साथ ही, आप चाहें तो कपड़ा लेकर भी डिजाइन करा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP