सिल्क साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होती है। इसलिए हम सभी कोई भी सिल्क साड़ी खरीदकर एक बार पहनकर उसे वॉर्डरोब में रख देते हैं। इसकी वजह से वो दोबारा पहनने में नहीं आती है। लेकिन अब आपकी साड़ी दोबारा पहनने में आ सकती है। अगर आपकी साड़ी ज्यादा पुरानी हो गई है, तो उससे आप आउटफिट के ऊपर पहनने वाली शॉर्ट जैकेट के डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह की जैकेट पहनने के बाद अच्छी लगती है। इससे आपका सिंपल सूट अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की जैकेट को आप डिजाइन करा सकती हैं।
सिल्क साड़ी से बनाएं डोरी वाली जैकेट
अगर आप प्लेन सूट को स्टाइल कर रही हैं, तो इसमें कुछ अलग करने के लिए सिल्क साड़ी से जैकेट को डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह की जैकेट बनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा। इसके लिए आपको अपना सही नाप टेलर को देना है। फिर इस तरह के डिजाइन की तस्वीर दिखाकर उसे क्रिएट करवाना है। आप इसमें आगे की तरफ ही टेस्ल के साथ डोरी लगाएं। इससे आपका सूट लुक अच्छा लगेगा। इस तरह की जैकेट को आप और भी अलग-अलग आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। साथ ही, आपको मार्केट जाकर इसे खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
सिल्क साड़ी की जैकेट
अगर आपको फुल स्लीव्स वाली जैकेट पहनना पसंद है, तो आप अपनी साड़ी को रीयूज करके इसे भी डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह की जैकेट भी बनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। इसके लिए आपको अपनी जैकेट की नेकलाइन को चूज करना है। फिर फ्रंट में आपको हूक या डोरी चाहिए। इस चीज को टेलर को बताना है। इसी के साथ इसमें पाइपिन तो नहीं करवानी है। यह भी टेलर को बता दें। इससे आपकी जैकेट सही बनेंगी। इसे बनाने के साथ-साथ आपको फिटिंग का भी खास ध्यान रखना है।
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: भरी महफिल में सबकी निगाहें होंगी आप पर, साड़ी के साथ लहरिया पैटर्न ब्लाउज को इस तरह करें स्टाइल
ओपन बटन डिजाइन वाली जैकेट
आजकल बटन का फैशन दोबारा से चल गया है। स्कर्ट से लेकर सूट के पैंट की मोहरी तक बटन डिजाइन देखने को मिल जाता है। इसी डिजाइन से आप अपने लिए जैकेट बना सकती हैं। यह बनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें आपका लुक सबसे अलग और सुंदर दिखाई देगा। इस तरह की जैकेट को आप यू नेक में ओपन डिजाइन के साथ क्रिएट करें। इसके बाद आगे की तरफ इसमें बटन और एक तरफ हुक लगाएं। इससे आसानी से बटन लग जाएगा। फिर इस जैकेट के आसपास गोटा लगा सकती हैं यह ऑप्शन है। इस तरह से आपकी जैकेट बनकर तैयार हो जाएगी। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Daily Wear Kurti: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ये कुर्ती-प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें
सिल्क साड़ी का इस्तेमाल करके सूट या आउटफिट नहीं। बल्कि इन सभी चीजों के ऊपर पहनने के लिए जैकेट बनाएं। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों