Suit Sewing Tips: फ्रॉक स्टाइल सलवार-सूट सिलवाते समय ध्यान में रखें ये बातें, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग

सूट को सिलवाने से पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जानने के अलावा भी कई बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है।

frock style salwar suit

रोजाना से लेकर फंक्शन में जाने तक के लिए हम आरामदायक महसूस करने के लिए सलवार-सूट को पहनते हैं। वहीं आजकल सिंपल की जगह अलग-अलग तरह के डिजाइन वाले सूट को काफी पसंद किया जाने लगा है। आजकल की बात करें तो फ्रॉक स्टाइल सूट लेटेस्ट फैशन में नजर आ रहे हैं।

सूट के कई डिजाइंस आपको रेडीमेड भी देखने को आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन परफेक्ट फिटिंग और मनचाहा डिजाइन पहनने के लिए हम सूट को सिलवाना ज्यादा पसंद करते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं फ्रॉक स्टाइल सलवार-सूट सिलवाने के कुछ आसान टिप्स और बताएंगे इन्हें स्टाइलिश देने के कुछ हैक्स ताकि आपको मिले परफेक्ट फिटिंग-

फ्रॉक स्टाइल सूट को फैंसी लुक कैसे दें?

peplum kurti with dhoti style salwar

  • फ्रॉक स्टाइल सलवार के साथ सूट में काफी फ्लेयर्स होती हैं या इसे आप कलियां भी कह सकते हैं।
  • अगर आप प्लस साइज हैं तो ए-लाइन डिजाइन की ही फ्रॉक बनवाएं।
  • इस तरह के सूट को फैंसी लुक देने के लिए नेकलाइन के लिए हैवी डिजाइन चुनें।
  • इसके लिए आप पैच वर्क चुन सकती हैं।
  • डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए आप घेरे में चौड़े बॉर्डर वाली लेस जरूर लगवाएं।
  • वहीं स्लीव्स बनवा रही हैं तो इसके बॉर्डर पर भी आप इसी तरह से चौड़े डिजाइन की लेस लगवा सकती हैं।
  • स्लीवलेस पहन रही हैं तो गोल गले के साथ स्ट्रैप डिजाइन को चुनें।

इसे भी पढ़ें:कॉटन सलवार-सूट सिलवाते समय रखेंगी इन बातों का खास ख्याल तो मिलेगी परफेक्ट फिटिंग

फ्रॉक स्टाइल सूट में सलवार बनवाते समय किन बातों का रखें ख्याल?

  • फ्रॉक स्टाइल सूट में सिंपल सलवार स्टाइलिश नजर नहीं आएगी। इसके लिए आप धोती स्टाइल सलवार सिलवा सकते हैं।
  • धोती में आपको कई डिजाइन देखने को मिलेंगे। कोशिश करें कि आप लेस वर्क या पौंचों पर चौड़े डिजाइन का बॉर्डर वर्क डिजाइन चुनें।
  • आपको रेडीमेड में भी काफी साड़ी धोती देखने को मिलेगी, लेकिन अगर आप सिलवाकर पहन रही हैं तो आसन को थोड़ा लूज बनवाएं।
  • आसन को लूज सिलवाने से आप आसानी से उठ-बैठ पाएंगी और कपड़े टाइट भी नहीं महसूस होंगे।

इसे भी पढ़ें:Suit Sewing Tips: चौड़े घेरे वाले सलवार-सूट सिलवाते समय इन बातों का रखेंगी खास ख्याल तो मिलेगी सही फिटिंग, मिलेगा परफेक्ट लुक

फ्रॉक स्टाइल सलवार-सूट को कैसे दें स्टाइलिश लुक?

short kurti with dhoti salwar

  • स्टाइलिश लुक देने के लिए केवल सही फिटिंग ही जरूरी नहीं होती है, बल्कि सूट की स्टाइलिंग पर भी काफी चीजें कस्टमाइज करनी पड़ती है।
  • इस तरह के सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप हैवी दुपट्टे को स्टाइल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप कोशिश करें कि नेट, बॉर्डर वर्क, बनारसी जैसे हैवी और क्लासी पैटर्न के दुपट्टे को स्टाइल करें।

अगर आपको फ्रॉक स्टाइल सलवार-सूट सिलवाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP