Suit Sewing Tips: चौड़े घेरे वाले सलवार-सूट सिलवाते समय इन बातों का रखेंगी खास ख्याल तो मिलेगी सही फिटिंग, मिलेगा परफेक्ट लुक

सूट को सिलवाते समय आप कोशिश करें कि आज के लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखकर ही डिजाइन को चुनें। इसके अलावा अपनी बॉडी के शेप को ध्यान में जरूर रखें।

easy tips to remember while stitching broad gher salwar suit

सूट के कई डिजाइंस आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे, लेकिन आज भी ज्यादातर हम इसे रेडीमेड खरीदने की जगह टेलर की मदद लेकर सिलवाना पसंद करते हैं। बदलते दौर में लेटेस्ट फैशन की बात करें तो आजकल सूट के घेरे के लिए चौड़े डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है।

हालांकि, चौड़े घेरे में आपको काफी तरह के सूट आपको आसानी से रेडीमेड मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं चौड़े घेरे वाले सूट सिलवाते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आपका लुक और बॉडी शेप परफेक्ट नजर आए।

चौड़े घेरे वाले सूट के लिए किस तरह के डिजाइन को चुनें?

  • चौड़े घेरे वाले स्टाइल सूट का डिजाइन ज्यादातर फ्लोरल या अरेबिक डिजाइन का चुना जाता है।
  • इसके अलावा इसके लिए लेस वर्क को काफी पसंद किया जाता है।
  • इस तरह के सूट में आप कलियां बनाना न भूलें।
  • लेस की बात करें तो इसमें चिकनकारी, गोटा-पट्टी वर्क, फ्लोरल डिजाइन, सेल्फ वर्क, किनारी लेस जैसे कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे।
  • लेस वर्क को आप नेकलाइन, घेरे, स्लिट, स्लीव्स और भी कई तरह से बॉर्डर डिजाइन बनवाने के लिए चुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट बनवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

पाकिस्तानी स्टाइल सूट के साथ सलवार या पैन्ट कैसी बनवाएं?

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

  • चौड़े घेरे वाले सूट की लेंथ लंबी रखी जाती है और इस तरह के सूट साथ आप पैन्ट्स बनवाते समय डिजाइन का विशेष रूप से ख्याल रखें।
  • इसके लिए आप पैन्ट के नीचले हिस्से यानी बॉर्डर परचौड़े डिजाइन की लेसया कोई कट वर्क बनवा सकती हैं।
  • इसके अलावा आप बटन भी लगवा सकती हैं।
  • सलवार या पैन्ट की लेंथ के लिए आप एंकल लेंथ को चुनें।
इसे भी पढ़ें :Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

पाकिस्तानी स्टाइल सूट की फिटिंग कैसे चुनें?

  • वैसे तो सूट की फिटिंग बॉडी टाइप के अनुसार चुनी जाती है, लेकिन चौड़े घेरे वाले सूटको ज्यादातर थोड़ा लूज बनवाया जाता है। तो आप कोशिश करें कि इसकी फिटिंग थोड़ी लूज ही रखें।
  • इसके अलावा आप सूट की लेंथ को अपनी हाइट के अनुसार जितना चाहे उतना लम्बा रखवा सकती हैं।

अगर आपको चौड़े घेरे वाले सूट सिलवाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP