हर मौसम में सलवार-सूट पहना जाता है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए हम इन्हें कई तरीके से स्टाइल करते हैं। मौसम और ट्रेंड बदलते ही रहते हैं। मौसम की बात करें तो गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में कॉटन फैब्रिक से बने सलवार-सूट को सबसे ज्यादा पहना जाता है।
बेस्ट लुक और परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए आपको कॉटन सूट सिलवाते समय कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद लेकर आप आसानी कॉटन के सलवार-सूट को सिलवाकर पहन सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
कॉटन सूट को सिलवाते समय किन बातों का रखें खास ख्याल?
कॉटन का फैब्रिक ट्रांसपेरेंट होता है। कॉटन सूट ज्यादातर गर्मी के मौसम में पहने जाते हैं और यह फैब्रिक काफी पतला भी होता है। इस तरह के सूट के अंदर आप इनर लगवाना या सिलवाना बिल्कुल भी न भूलें। वहीं यह फैब्रिक को जीझने से भी मदद करेगा और स्टाइलिश लुक भी देने में मदद करेगा। इनर या अस्तर के लिए आप मैचिंग कलर के साथ-साथ स्किन फ्रेंडली फैब्रिक को ही चुनें।
कॉटन सलवार को कैसे दे स्टाइलिश लुक?
आजकल सलवार से ज्यादा प्लाजो या पैन्ट्स को सूट के साथ पहना जाने लगा है। वहीं इस तरह के सूट के साथ आप पैन्ट्स बनवा रही हैं तो इसके नीचले यानी पौंचे पर कोई डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसा ही आप सलवार के साथ भी कर सकती हैं। सलवार के लिए आप चौड़े पौंचे के डिजाइन चुनें। वहीं पैन्ट्स के लिए आप बीड्स या स्टोंस भी लगवाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट बनवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक
कॉटन सूट की नेकलाइन कैसे बनवानी चाहिए?
वैसे तो ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के नेकलाइन को पहनना पसंद करती हैं, लेकिन आजकल बड़े यानी डीप नेकलाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसके लिए सबसे ज्यादा स्क्वायर, गोल या स्वीटहार्ट डिजाइन की नेकलाइन बनवा सकते हैं।
अगर आपको कॉटन सूट सिलवाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों