herzindagi
tips to make plain kurti look stylish in hindi

Kurti Styling Tips : प्लेन कुर्ती को इस तरह दे फैंसी लुक

किसी भी तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग पर खास ध्यान देगा होगा। वहीं लुक को स्टाइल करने के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखें।
Editorial
Updated:- 2023-04-28, 19:46 IST

मौसम चाहे कैसा भी हो और मौका चाहे कोई भी हो। हम अक्सर गर्मियों के मौसम में कुर्ती पहनना पसंद करते हैं। वहीं आपको इसके कई स्टाइलिश पैटर्न मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आजकल प्लेन फैब्रिक से बनी सिंपल कुर्ती को कस्टमाइज करवाने का चलन काफी बढ़ गया है। 

लगभग हर दूसरा व्यक्ति इसी तरह से खुद कस्टमाइज किए कपड़ों को ही पहनना पसंद करने लगा है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और अपनी सिंपल कुर्ती को थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चीजें, जिसकी मदद से आप अपनी पहनी हुई प्लेन कुर्ती को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन कुर्तियों को स्टाइल करने की कुछ खास टिप्स।

वूलेन टैसल 

woolen tassel

आजकल पोम-पोम की तरह दिखने वाले वूलेन टैसल काफी चलन में है। इसका इस्तेमाल अक्सर डोरी पर किया जाता है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल नेकलाइन और स्लीव्स में ज्यादातर किया जाने लगा है। इस तरह के वूलेन टैसल आपको मार्केट में करीब 5 से 10 रुपये में एक पीस मिल जाएगा।

 इसे भी पढ़ें : गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

पैच वर्क 

patch work

वहीं अगर आप समय बचाना चाहती हैं तो इस तरह के बने-बनाये पैच वर्क मार्केट से खरीद सकती हैं। बता दें कि इस तरह के पैच वर्क नेक डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

लेस वर्क 

lace work

किसी भी प्लेन कुर्ती को आकर्षक लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। बता दें कि लेस में आपको गोटा-पट्टी के अलावा भी कई तरह की लेस आसानी से मिल जाएँगी। इस तरह की लेस आपको मार्केट में करीब 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक में आसानी से मिल जाएँगी।

  इसे भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में करना है रॉक तो पूजा हेगड़े के ये समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन

पोटली बटन 

potli buttons

इन बटन को पोटली बटन कहा जाता है। बता दें कि इस तरह के बटन आप कुर्ती सिलवाते समय उसके बचे हुए कपड़े की मदद से ही बना सकती हैं। यह स्टाइलिंग आईडिया काफी बजट फ्रेंडली है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये वेस्ट मटेरियल की सहायता से बनाया जा रहा है। 

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको प्लेन कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए आइडियाज और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : flipkart, amazon, cilory, happy thought

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।