इन टिप्स को अपनाकर अपने आउटफिट के लिए चुनें परफेक्ट फुटवियर कलर, मिलेगा परफेक्ट लुक

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आपको आउटफिट के साथ-साथ फुटवियर और उसके कलर पर भी फोकस करना चाहिए। इन टिप्स को अपनाकर आप परफेक्ट फुटवियर कलर को चुन सकती हैं। 
image

जब भी हमें कहीं बाहर जाना होता है तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि क्या पहना जाए। अपने लुक्स को लेकर हम सभी काफी कॉन्शियस होते हैं और इसलिए अपने आउटफिट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं। लेकिन सिर्फ और सिर्फ आउटफिट पर ध्यान देने से ही आपका लुक कंप्लीट नहीं होता है। इसके लिए आपको अपनी एक्सेसरीज से लेकर फुटवियर तक पर ध्यान देना होता है।
फुटवियर को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन यह किसी भी आउटफिट में आपके लुक को बना या बिगाड़ सकते हैं। आपको सिर्फ आउटफिट व ओकेजन के हिसाब से सिर्फ फुटवियर स्टाइल को ही नहीं चुनना होता, बल्कि फुटवियर का कलर भी काफी मायने रखता है। अपने आउटफिट में परफेक्ट लुक पाने के लिए फुटवियर के कलर पर भी खासा ध्यान दें। आप क्लासिक ब्लैक के अलावा ट्रेंडी व्हाइट या फिर कुछ अन्य कलर्स को चुनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने आउटफिट के लिए परफेक्ट फुटवियर कलर चुन सकती हैं-

आउटफिट से मैचिंग कलर

tips to choose the right shoe color for your outfit

अगर आप सेफ प्ले करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने आउटफिट से मैचिंग फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। आउटफिट और फुटवियर का यह मोनोक्रोम लुक देखने में काफी अच्छा लगता है। खासतौर से, अगर आपके आउटफिट का रंग अलग है, तो मैचिंग फुटवियर कलर यकीनन आपके लुक को खास बनाएगा। मसलन, अगर आप लाल रंग की ड्रेस पहन रहे हैं तो मोनोक्रोम लुक के लिए इसे उसी रंग की हील्स या फ्लैट्स पहनें।

आउटफिट से कंट्रास्टिंग कलर

अगर आप एक स्टेटमेंट लुक कैरी करना चाहती हैं या फिर एक पॉप या बोल्ड लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने आउटफिट के साथ कंट्रास्टिंग कलर के फुटवियर को पहन सकती हैं। कुछ कलर कॉम्बिनेशन हमेशा काफी अच्छे लगते हैं। मसलन, अगर आपने ब्लू आउटफिट पहना है तो इसके साथ येलो फुटवियर को स्टाइल किया जा सकता है। इसी तरह, पिंक आउटफिट के साथ ग्रीन फुटवियर, ब्लैक आउटफिट के साथ रेड फुटवियर आपके लुक को बेहद खास बनाएंगे।

प्रिंटेड आउटफिट के साथ सॉलिड कलर

How to choose shoe color for outfit
अगर आप एक ऐसा आउटफिट पहन रही हैं, जिसमें प्रिंट्स या पैटर्न शामिल हैं तो उसके साथ सॉलिड कलर फुटवियर को पहनना अच्छा आइडिया हो सकता है। चूंकि आपके आउटफिट में कई कलर हैं तो आप किसी एक कलर को चुनकर उस कलर के फुटवियर को पहन सकती हैं। मसलन, अगर आप लियोपार्ड प्रिंट आउटफिट पहन रही हैं तो उसके साथ ब्लैक या ब्राउन कलर फुटवियर आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करते हैं।

यह भी पढ़ें- पंजाबी लुक को पूरा करेंगे जुत्तियों के ये डिजाइन

एक्सेसरीज़ के साथ करें मैच

जरूरी नहीं है कि आप हर बार अपने आउटफिट के साथ ही फुटवियर को मैच करके पहनें। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो अपनी एक्सेसरीज के साथ भी फुटवियर के कलर को मैच करें। आप उन्हें अपने बैग, बेल्ट या ज्वेलरी के साथ मैच करके देखें, ताकि लुक एक जैसा हो। मसलन, अगर आप हरे रंग का हैंडबैग कैरी कर रही हैं तो उसके साथ हरे रंग के फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Footwear Designs: इंडियन आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये फुटवियर, रहेंगी कम्फर्टेबल


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP