किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए कौन सी ड्रेस पहने और कैसा मेकअप करें इसकी तैयारी हम पहले से ही करके रखते हैं, लेकिन जब बात आत है हेयर स्टाइल की तो हमें पार्लर याद आता है। क्योंकि वहां पर हर संभव हेयर स्टाइल अच्छे से बन जाते हैं। लेकिन इनको कराने के चक्कर में हमारा काफी खर्च हो जाता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं बिना पार्लर के घर पर बनाएं अच्छा हेयर स्टाइल तो अपना पास इन 3 प्रोडक्ट को जरूर रखें। इससे लुक भी अच्छा आएगा साथ ही आपके पैसे भी कम खर्च होंगे।
अगर आपको जल्दी में किसी पार्टी में जाना है और आपके बाल चिपचिपे हो रहे हैं तो इसके लिए आप के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके बालों में मौजूद ऑयल को हटाता है साथ ही उन्हें फ्रेश लुक देता है। इसको स्प्रे करने के बाद बाल वैसे ही नजर आते हैं जैसे धोने के बाद दिखाई देते हैं। लेकिन इस तरीके के प्रोडक्ट कोशिश करें की अच्छे ब्रांड या जगह से लिए गए हो ताकि आपके बाल डैमेज न हो।
इसे भी पढ़ें: 30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज
जब भी आप अपने बालों में अच्छा हेयर स्टाइल (हेयर स्टाइल टिप्स) पार्लर से बनवाती हैं तो वो हमेशा बालों पर स्प्रे करके उसे सेट करती हैं। इससे बालों में बना हेयर स्टाइल लंबे समय तक टिका रहता है साथ ही खूबसूरत लगता है। आप भी इसको खरीदकर घर में बनाएं जाने वाले हेयर स्टाइल पर कर सकती हैं। ये बालों में नेचुरली शाइन एड करता है साथ ही फ्रिजी हेयर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।
लेकिन कोशिश करें की इसका इस्तेमाल जितना हो सके कम करें। वरना बालों को नुकसान भी हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
जब भी आप अपने बालों को स्टाइल करें तो इससे पहले हेयर वैक्स (हेयर हैक्स) का इस्तेमाल जरूर करें। ये आपके बालों को कठोर कर हेयर स्टाइल को लंबे समय तक सेट रखता है। इससे सिर्फ हेयर स्टाइल ही अच्छा नहीं बनता, बल्कि बालों को मिनरल और विटामिन भी होता है जो बालों को अंदर तक पोषण देता है साथ ही हेयर को हेल्दी रखता है।
इसे भी पढ़ें: फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स
इन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके आप अलग-अलग हेयर स्टाइल को घर पर ट्राई कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।