how to wear saree to look hot new

नाभि के नीचे से डेप कर रही हैं साड़ी तो जान लें ये बातें

साड़ी को नए अंदाज से करना चाहती हैं ड्रेप, तो एक बार आर्टिकल पढ़ें और जानें लो वेस्‍ट साड़ी ड्रेपिंग के लिए आपको किन बातों का रखना चाहिए ध्‍यान। 
Editorial
Updated:- 2024-01-01, 16:00 IST

सोशल मीडिया पर आपको बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के बेशुमार साड़ी लुक्‍स देखने को मिल जाएंगे। कई बार हम इन लुक्स को देखकर इतने प्रभावित हो जाते हैं कि खुद भी साड़ी पहनने का मन करने लगता है। वैसे अब तो आने वाले वक्‍त में आपको ढेर सारी शादियों, पार्टीज और इवेंट्स में जाने का मौका मिलेगा। सर्दियों का मौसम होता ही पार्टी सीजन है। ऐसे में यदि आप भी साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं तो आपको बता दें कि आजकल लो वेस्‍ट जींस, पैंट और लहंगों के साथ-साथ लो वेस्‍ट साड़ी ड्रेप करने का भी फैशन काफी ट्रेंड में है। 

आपको कई एक्ट्रेसेस के लो वेस्‍ट साड़ी लुक्स देखने को मिल जाएंगे, मगर आप यदि उनके लुक को रीक्रिएट कर रही हैं और लो वेस्‍ट साड़ी ड्रेप कर रही हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखना जरूरी है। आज हम आपको इस आर्टिकल कुछ टिप्‍स देंगे, जिन्‍हें फॉलो करके आप भी अच्‍छा लो वेस्‍ट साड़ी लुक पा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- ब्राइडल हल्दी लुक के लिए साड़ी रहेगी परफेक्ट, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

things to remember while draping low waist saree

बॉडी शेप का ध्‍यान रखें 

कोई भी ड्रेस या आउटफिट आप पर तब ही अच्छा लगता है, जब आप उसका चुनाव अपने बॉडी शेप को ध्‍यान में रखते हुए करती हैं। यहां तक की साड़ी के डिजाइंस, प्रिंट्स और पैटर्न का चुनाव भी आपको अपने बॉडी शेप के मुताबिक ही करना चाहिए। इतना ही नहीं, अगर आप साड़ी ड्रेप कर रही हैं, तो इस दौरान भी आपको अपने बॉडी शेप का ध्‍यान रखना है। जैसे अगर आपकी हाइट बहुत अधिक है, तो आप नाभि के ऊपर से भी साड़ी को बांध सकती हैं। वहीं आपकी हाइट कम है तो आपको साड़ी नाभि के नीचे से बांधनी चाहिए। मगर लो वेस्ट साड़ी ड्रेप कर रही हैं तो आपको यह भी देखना है कि आपकी बॉडी कहीं इनवर्टेड ट्रायंगल, पिअर शेप या स्‍पून शेप तो नहीं है। लो वेस्‍ट साड़ी लुक आमतौर पर ऑवरग्लास शेप, डायमंड शेप और एथलेटिक शेप वाली महिलाओं पर अच्‍छा लगता है। 

पेट पर कहीं कोई दाग तो नहीं 

यदि आपका कोई ऑपरेशन हुआ है या फिर पेट पर किसी तरह का पैदाइशी दाग है और आप उसे छुपाना चाहती हैं, तो लो वेस्‍ट साड़ी ड्रेप करते वक्‍त आपको उसके पल्लू पर फोकस करना चाहिए। आपको काउल अंदाज में पल्‍लू को कैरी करना चाहिए या फिर आपको ओपन फॉल स्टाइल में पल्लू ड्रेप करना चाहिए। ऐसा करने से आप पेट या कमर पर मौजूद दाग को छुपा सकती हैं और लो वेस्‍ट साड़ी ड्रेप करने के अपने शौक को भी पूरा कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- दिखना चाहती हैं स्लिम तो वियर करें लाइटवेट साड़ी, दिखेंगी सबसे अलग

drape saree like bollywood actress

प्रिंट और पैटर्न पर दे ध्‍यान 

यदि आपकी हाइट कम है तो आपको लंबी धारियों वाले प्रिंट को कैरी करना चाहिए और यदि आपकी हाइट ज्यादा है तो आप ब्रॉड प्रिंट की साड़ी भी लो वेस्‍ट अंदाज में ड्रेप कर सकती हैं। इसके अलावा आप एंब्रॉयडरी वाली साड़ी में भी इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको हाइट कम है तो हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी आपको कैरी नहीं करनी चाहिए। सिंपल प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो कम हाइट वालों को डार्क और अधिक हाइट वाली महिलाएं किसी भी रंग का चुनाव कर सकती हैं। 

प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें 

अगर आप प्री-ड्रेप्ड साड़ी को लो वेस्‍ट अंदाज में ड्रेप कर रही हैं, तो आपको साड़ी में ऑल्‍ट्रेशन भी कराना पड़ सकता है। दरअसल, प्री ड्रेप्ड साड़ियां एक निश्चित हाइट की आती हैं। आपकी हाइट कम है, तो साड़ी जमीन पर टच कर सकती हैं, इसलिए आपको यदि लो वेस्‍ट अंदाज में यह साड़ी पहननी है तो पहले ही आपको इसे ऑल्‍टर करा लेना चाहिए। आप चाहें तो अपनी वॉर्डरोब में मौजूद किसी साड़ी को भी ऑल्‍टर करा सकती हैं और लो वेस्‍ट अंदाज में उसे ड्रेप कर सकती हैं। 

low waist saree draping

ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव भी सावधानी से करें 

ऐसा नहीं है कि आप लो वेस्‍ट अंदाज में साड़ी ड्रेप कर रही हैं तो आपको ब्लाउज की लेंथ को बड़ा रखना है। आप कम लेंथ वालें ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, मगर इस तरह की साड़ी के साथ क्रॉप टॉप ब्लाउज, स्‍कीवी ब्लाउज और शॉर्ट कुर्ती स्‍टाइलिश ब्‍लाउज आप बिल्कुल भी कैरी न करें। हां, आपका ब्‍लाउज यदि बहुत ज्यादा शॉट है तो आप कमरबंद या फिर स्टाइलिश बेल्‍ट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

आपको बता दें कि लो वेस्‍ट साड़ी कैरी करते वक्‍त आपको हाई हील्‍स कैरी करनी चाहिए। अगर आप हाई हील्‍स में सहज महसूस नहीं करती हैं, तो आपको साड़ी की लोअर प्‍लेट्स के सावधानी के साथ ड्रेप करना चाहिए। साड़ी प्‍लेट्स आपके पैर में न फंसे और जमीन को भी टच न करें इसके लिए आपको पंजों की हाइट तक ही साड़ी की लोअर प्‍लेट्स को रखना चाहिए। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।