बॉलीवुड सेलेब्रिटी जितना अपने फिल्मों को लेकर फैंस के बिच चर्चित रहे हैं उतना ही अपने फिटनेस को भी लेकर रहते हैं। अमूमन हर समय कोई ना कई बॉलीवुड स्टार्स जिम में पसीना बहाते हुए नज़र आ ही जाते हैं। इन सभी बॉलीवुड स्टार्स से कई लोग प्रेरणा भी लेते हैं कि कैसे अपने आप को फिट एंड फाइन रखना है। शिल्पा शेट्टी, सारा अली खान, करीना, करिश्मा, मलाइका अरोड़ा, जाह्नवी कपूर, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूज भी जिम के बाहर स्टाइलिश लुक में दिख ही जाते है। इन सभी स्टार्स की तस्वीर सोशल मीडिया भी पर एकदम से वायरल होंने लगती है।
इसे भी पढ़ें:बच्चों के साथ मीरा राजपूत की ये क्यूट तस्वीरें आपका भी मोह लेंगी मन
जिम की बात होती हैं तो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का जिक्र ज़रूर होता हैं। दोनों अमुनम जिम में पसीने बहाते हुए नज़र आ जाते हैं। और स्टार्स के मुकाबले शहीद और मीरा कभी-कभी जिम साथ में करते हुए नज़र आते हैं, तो कभी मीरा अकेले नज़र आती है। दोनों ही अपने फिटनेस को लेकर बहुत सचेत रहते हैं। इन दोनों के फिटनेस की राज हमेशा सुर्खियां में रहती है। शहीद और मीरा के फिटनेस राज के साथ-साथ इनके जिम लुक की भी चर्चा मीडिया में खूब रहती है। मीरा से कई बार अधिक शहीद जिम के बहर स्टाइलिश अंदाज में दिख जाते हैं।
कुछ समय पहले ही शाहिद और इनकी वाइफ मीरा को एक बार फिर से जिम के बाहर स्पॉट किया गया और दोनों जिम लुक में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी। अपने जिम के प्रति शहीद जितना लव करते हैं उनके फैंस इसे बहुत प्यार करते हैं। जब जिम के बाहर शहीद को स्पॉट किया गया तो शहीद ग्रे ऑउटफिट में स्टाइलिश लग रहे थे। शहीद अमूमन ग्रे शॉर्ट्स और सफ़ेद स्पोर्ट्स शूज़ के साथ ही दिखेते हैं।
मीरा भी अपने अलग-अलग लुक में जिम के बहर कभी शहीद के साथ दिख जाती है तो कभी अकेले। अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह भी मीरा अपने फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती है। अगर बात करे मीरा की जिम लुक्स की तो मीरा भी किसी से कम नहीं हैं। मीरा लुक्स में हमेशा ही औरों एक्ट्रेस के मुकाबले कम नहीं दिखती। करीना, करिश्मा, मलाइका अरोड़ा के मुकाबले मीरा भी जिम में खूब मेहनत करती है।
इसे भी पढ़ें:क्या शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत खोल रही है अपना Restaurant?
हाल ही मीरा खासा चर्चा में रही थी। मीरा की तरफ से एक खबर आई थी कि वो बहुत ही जल्दी अपना होटल खोलने वाली है। वही उनके मदरहुड की बात करे तो बॉलीवुड में मीरा को एक बेस्ट mom भी कहा जाता है। मीरा कई बार अपने बेटी और बेटे के साथ जिम के बहर देखि गई है। हाल में ही मीरा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी जब वो फोटोशूट की तस्वीर अपने अकाउंट पर डाली थी। वही शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म रिलीज़ जर्सी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।
Image Credit: Google, insta
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों